16 दिसम्बर को खुलेगी इंटरनेशनल फिल्म सिटी की बिड, 30 कंपनियों ने डाला है टेंडर
उत्तर प्रदेश 16 दिसम्बर को खुलेगी इंटरनेशनल फिल्म सिटी की बिड, 30 कंपनियों ने डाला है टेंडर
- ग्लोबल टेंडर की फाइनल बिड ओपन
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। यमुना अथॉरिटी के सेक्टर 21 में बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी के ग्लोबल टेंडर की प्री बिड बैठक सोमवार को लखनऊ में हुई। इसमें 30 कंपनियों ने टेंडर डाला है। 16 दिसंबर को फिल्म सिटी की ग्लोबल टेंडर की फाइनल बिड ओपन होगी।
कुछ कंपनियों ने टेंडर में छोटी मोटी खामियां की है। उनको दूर करने के लिए बृहस्पतिवार तक का समय दे दिया गया है।
बैठक में पीवीआर यूनिवर्सल, फॉक्स, इमेजीकॉन, ऐडा मैनेजमेंट, श्री हंस डेवलपर्स एंड कंस्ट्रक्शन, बालाजी, ओरिएंटल स्ट्रक्च रल इंजिनियर्स, श्री टीवी, बीडीपी, ग्रीन रिच एस्टेट, गोदरेज प्रॉपर्टी, आयरन स्टोर प्राइवेट लिमिटेड, एआरके विजंस, एमथ्रीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नॉट मेंशन, गोल्डन बर्ड एंटरटेनमेंट, आरएमजेड, स्काईलाइन, पॉपूलस, इन्वेंटम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड आदि समेत 30 कंपनियों ने हिस्सा लिया। 16 दिसंबर को बिड ओपन की जाएगी।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.