भारत फ्रांस के साथ रणनीतिक साझेदारी को बहुत महत्व देता है : पीयूष गोयल
देश भारत फ्रांस के साथ रणनीतिक साझेदारी को बहुत महत्व देता है : पीयूष गोयल
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत फ्रांस के साथ अपनी 25 साल की रणनीतिक साझेदारी और 75 साल की दोस्ती को बहुत अहमियत देता है। फ्रांस की अपनी यात्रा के दौरान सोमवार को पेरिस में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि रक्षा और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में फ्रांस भारत का पसंदीदा भागीदार है और यह 25 साल की यात्रा वास्तव में भारत की प्रगति की यात्रा को दर्शाती है। उन्होंने आगे कहा कि भारत फ्रांस के साथ इस साझेदारी को और मजबूत करना चाहता है। मंत्री ने आगे कहा कि इस साल भारत फ्रांस के साथ साझेदारी के 25 साल और भारत की आजादी के 75 साल मना रहा है।
उन्होंने कहा कि जहां यह पिछले 75 वर्षों में हासिल की गई सभी अच्छी चीजों पर चिंतन करने का एक क्षण है, वहीं यह हममें से प्रत्येक के लिए नए विचारों पर चिंतन करने का भी बेहतर अवसर है कि हमारे देश को भविष्य में कैसे प्रगति करनी चाहिए।
बातचीत के दौरान गोयल ने दावा किया कि 2014 तक आधे भारत में शौचालय नहीं था। उन्होंने कहा, सरकारें आईं और गईं लेकिन कहीं न कहीं वह संवेदनशीलता गायब थी कि हमारी माताएं, हमारी बहनें और हमारी बेटियां बेहतर सम्मान की हकदार हैं।
उन्होंने कहा कि शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा से जो सम्मान और गरिमा मिलती है, उसे एनडीए सरकार ने महसूस किया और स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में शौचालय बनाए गए ताकि एक भी महिला को घर में यह सुविधा न होने का अपमान न झेलना पड़े।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.