राहुल की सदस्यता रद्द करने के विरोध में युकां सड़क पर, भोपाल में ट्रेन रोकी
मध्य प्रदेश राहुल की सदस्यता रद्द करने के विरोध में युकां सड़क पर, भोपाल में ट्रेन रोकी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त करने पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया।
भोपाल में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोका। लोकतंत्र की हत्या किये जाने के विरोध में कांग्रेसजनों ने पूरे प्रदेश मंे जगह-जगह पुतले जलाये, मशाल जलूस निकाल प्रदर्शन किये।
प्रदेश भर मंे हुये विरोध प्रदर्शन में कांग्रेसजनांे ने भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किये, वहीं राजधानी भोपाल के रानी कमलपति स्टेशन पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने सुपर फास्ट दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन रोककर विरोध किया।
भाराछा संगठन के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से व्यापमं चौराहे तक मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया गया। वहीं इंदौर, देवास, सागर, विदिशा, ग्वालियर, जबलपुर, रायसेन, खंडवा, खरगोन, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना सहित सभी जिलों में भाजपा सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन, नारेबाजी और भाजपा नेताओं के पुतले दहन किये गये।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.