चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, दो चरणों में होगा मतदान, 8 दिसंबर को होगी काउंटिंग
गुजरात विधानसभा चुनाव चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, दो चरणों में होगा मतदान, 8 दिसंबर को होगी काउंटिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने पीसी में जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा। पहला चरण के लिए वोटिंग 1 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। जबकि मतदान की गणना हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर होगी।
ईसी ने अपनी पीसी की शुरूआत मोरबी हादसा का जिक्र करते हुए की। आयोग ने बताया कि अभी गुजरात विधानसभा कार्यकाल को पूरा होने में करीब सौ दिन शेष है। मुख्य निर्वाचन आयोग ने पीसी में जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात में 4.6 लोग पहली बार मतदान करेंगे। जबकि कुल मतदाताओं की संख्याओं 4.9 करोड़ है। ईसी ने अपनी पीसी में मतदाताओं से वोट करने की विशेष अपील की है। वहीं 9.89 लाख सीनियर सिटीजन मतदाता है। चुनाव में शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता को 100 मिनिट में जवाब मिलेगा। आयोग ने राजनैतिक दलों से आपराधिक प्रवृत्ति के प्रत्याशियों के बारे में जानकारी देने को कहा है । साथ ही पार्टियों को ये बताना होगा कि उन्होंने क्रिमिनल उम्मीदवार को क्यों उतारा। उन्हें ये भी बताना होगा कि साफ स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को क्यों नहीं मिला।
गुजरात विधान सभा चुनाव की तारीख तय, 1 दिसम्बर और 5 दिसंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को को @himachalpradesh के साथ मतगणना होगी। @Gujarat @INCIndia @BJP4India
— KHABAR TODAY (@KHABARTODAY4) November 3, 2022
वहीं 142 मॉडल मतदान केंद्रों के साथ 51782 पोलिंग बूथ बनाएंगे जाएंगे। महिलाओं के लिए 1274 मतदान केंद्र होंगे। दिव्यागों के लिए 182 विशेष पोलिंग बूथ बनाएंगे जाएंगे।
गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के लिए चुनाव आयोग कुछ ही देर में प्रेस वार्ता करेगा। आपको बता दें गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव पांच साल बाद साल के अंत में एक साथ होते है। लेकिन इलेक्शन कमीशन ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया। हिमाचल प्रदेश में मतदान 12 नवंबर को होगा। इनकी घोषणा के समय ईसी ने गुजरात चुनाव की तारीखों की घोषणा बाद में करने को कहा।
आपको बता दें गुजरात में 182 वि. सीट हैं। जिनमें 142 सामान्य, 13 एससी. 27 एसटी के लिए सीट आरक्षित है।
तारीखों के ऐलान को लेकर विपक्ष चुनाव आयोग और केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाता रहा है। पिछली बार हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे एक ही दिन आए थे, लेकिन अब की बार गुजरात चुनाव कायर्क्रम देरी से होने से ऐसा नहीं लगता कि दोनों राज्यों के चुनाव के परिणाम एक दिन आए। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 8 दिसंबर को मतगणना होगी।
182 विधानसभा सीट वाले राज्य गुजरात में विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को पूरा हो रहा है। गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी की सरकार है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी।
गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के लिए चुनाव आयोग आज प्रेस वार्ता करेगा।#GujaratElections2022
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2022
संभवतया अब माना जा रहा है कि आज दोपहर 12 बजे निर्वाचन आयोग आपनी पीसी में गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दे।