दिल्ली के तमाम मसलों पर दिल्ली कांग्रेस का उपराज्यपाल को पत्र, निर्देश जारी करने का किया आग्रह

नई दिल्ली दिल्ली के तमाम मसलों पर दिल्ली कांग्रेस का उपराज्यपाल को पत्र, निर्देश जारी करने का किया आग्रह

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-22 14:00 GMT
दिल्ली के तमाम मसलों पर दिल्ली कांग्रेस का उपराज्यपाल को पत्र, निर्देश जारी करने का किया आग्रह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस ने राजधानी में सफाई व्यवस्था, कूड़े के अम्बार, दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया सहित जनज नित बीमारियों और छठ की तैयारियों में नाकाम दिल्ली सरकार व दिल्ली नगर की विफलताओं को लेकर उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि, राजधानी को साफ-स्वच्छ बनाने की विशेष भूमिका जिन सफाई कर्मियों के कंधों पर है, वे अपने वेतन, एरियर व अन्य मांगों को लेकर त्यौहार के सीजन में हड़ताल पर है। पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि, दीपावली से पूर्व निगम के इन सफाई कर्मियों की पेंडिग मांगों का अविलंब निपटारा किया जाए, क्योंकि ये कर्मचारी तन-मन से साफ-सफाई के अपने कर्तव्य का निर्वहन करते है। समय पर वेतन व भत्ता मिलना इनका अधिकार है। इसी कड़ी में 8 महीनों से भाजपा-आप पार्टी की द्वेषपूर्ण राजनीति के कारण प्रभावित बुजुर्गां की पेंडिग पेन्शन भी तुरंत प्रभाव से उनके खाते में डाला जाए।

उन्होंने आगे कहा कि, उपराज्यपाल दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम को छठ पर्व की तैयारियों और दिल्ली में गंदगी व कूड़े के पहाड़ों को हटाने के तुरंत निर्देश जारी करें ताकि दीपावली और छठ पर्व पर दिल्लीवासियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। दिल्ली में सफाई व्यवस्था की मौजूदा स्थिति से दिल्लीवासी दिल्ली सरकार और निगम से बेहद नाखुश हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News