CM केजरीवाल ने कहा-अच्छे भविष्य के लिए बच्चों को करेंगे गाइड

'देश के मैंटोर' कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेस्डर बने सोनू सूद CM केजरीवाल ने कहा-अच्छे भविष्य के लिए बच्चों को करेंगे गाइड

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-27 04:43 GMT
CM केजरीवाल ने कहा-अच्छे भविष्य के लिए बच्चों को करेंगे गाइड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (शुक्रवार) फिल्म अभिनेता सोनू सूद के साथ एक प्रेस कांफ्रेस की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी द्वारा शुरु किए जा रहे देश के मैंटोर कार्यक्रम के लिए सोनू सूद हमारे ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि वो भी कुछ बच्चों के मैंटोर बनेंगे। वहीं, अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि आज दिल्ली सरकार ने देश के मैंटोर का प्लेटफॉर्म नहीं बनाया, देश के लिए कुछ करने का आपके लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है। अगर आप एक भी बच्चे को दिशा दे पाते हैं तो इससे बड़ा देश को कोई योगदान नहीं होगा। 

 

बता दें कि फिल्म अभिनेता सोनू सूद शुक्रवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले। इस दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा व अन्य भी मौजूद रहे। अभिनेता सोनू सूद और केजरीवाल की यह बैठक बेहद खास मकसद से हुई है। दरअसल दिल्ली सरकार "देश का मेंटॉर" नाम से एक कार्यक्रम शुरू कर रही है जिसके ब्रांड एंबेसडर सोनू सूद होंगे। इस बारे में दोनों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।

सोनू सूद ने देश का ध्यान अपनी ओर तब खींचा जब बीते साल कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन लग गया। उस वक्त प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने घरों को जाने के लिए मजबूर हो गए थे। तब सोनू सूद ने आगे बढ़कर अपने स्तर पर उनकी मदद की। खाने से लेकर उन्हें घर पहुंचाने के लिए बसों, ट्रेनों में टिकटों का इंतजाम किया। इसके बाद से तो लगातार उनके पास सोशल मीडिया पर तरह-तरह की मदद के अनुरोध आते रहते हैं। उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर में भी लोगों को ऑक्सीजन आदि चीजें पहुंचाकर बहुत मदद की।

Tags:    

Similar News