महंगाई, भ्रष्टाचार और जन विरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना

रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली लाइव अपडेट महंगाई, भ्रष्टाचार और जन विरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-04 03:07 GMT
महंगाई, भ्रष्टाचार और जन विरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना
हाईलाइट
  • बस में बैठकर रैली में जा सकते हैं राहुल गांधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा।

गाँधी ने बीजेपी  सरकार पर नफरत औऱ डर फैलाने का आरोप भी लगाया।  उन्होंने कहा विपक्ष के नेताओं को डराने के लिए ईडी भेजी जा रही है, गांधी ने कहा कि ईडी ने मुझसे 54 घंटे पूछताछ की। गांधी ने आगे कहा कि मैं डरने वाला नहीं हूं, मुझसे 54 घंटे क्या 500 घंटे या पांच साल पूछताछ कर लो मुझे कोई डरा नहीं सकता ना मुझ पर कोर्ई फर्क पड़ता। गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि डर से नफरत पैदा होती है।

गांधी ने बीजेपी शासित केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये सरकार दो उद्योगपतियों के सहारे चलाई जा रही है। राहुल गांधी ने उद्योगपतियों के नाम न लेते हुए पीएम मोदी को घेरा।

 महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पार्टी के "हल्ला बोल" मार्च के लिए दिल्ली पहुंचे

कांग्रेस आज नई दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस की ओर से आयोजित ‘मंहगाई, भ्रष्टाचार और जन विरोधी नीतियों पर हल्ला बोल’ रैली में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के रैली में दोपहर के करीब 1 बजे पहुंचने की उम्मीद है। जहां गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दे  महारैली का आयोजन कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से पहले हो रहा है।

रविवार को आयोजित रैली में  कांग्रेस बढ़ती बेरोजगारी और  जीएसटी को लेकर मोदी नेतृत्व वाली भाजपा शासित केंद्र सरकार का घेराव करेगी।  

बताया जा रहा है कि रैली में देश के कोने कोने से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को बुलाया गया है। रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस के दिल्ली कार्यालय से सुबह नौ बजे से बसें चलना शुरू हो गई है।जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता बैठकर आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे।  

 


 

Tags:    

Similar News