पीएम मोदी की रैली के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी सत्यमेव जयते यात्रा को आगे बढ़ाया
विधानसभा चुनाव 2023 पीएम मोदी की रैली के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी सत्यमेव जयते यात्रा को आगे बढ़ाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस और बीजेपी अपनी चुनावी जमीन को मजबूत करने में जुट गई है। इसके लिए दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। चुनावी शंखनाद के साथ ही कर्नाटक में सियासी पारा ऊफान पर है। 9 अप्रैल को कांग्रेस के राहुल गांधी और बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली थी। जिसे प्रदेश में बड़ा सियासी मुकाबला माना जा रहा था। लेकिन अब कांग्रेस ने अपने पैर पीछे खींच लिए है।
कांग्रेस ने अब राहुल गांधी की रैली यात्रा को एक दिन बढ़ाते हुए 10 अप्रैल कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस अब अपनी सत्यमेव जयते यात्रा का 10 अप्रैल से स्टार्ट करेगी। बताया जा रहा है राहुल गांधी इसकी शुरूआत कोलार से करेंगे। आपको बता दें कोलार वहीं जगह है जहां से 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वाला विवादित बयान दिया था, जिसमें सूरत कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है ,वहीं उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई और उन् पर सरकारी आवास खाली करने की नौबत आ गई। लेकिन कांग्रेस ने अपने प्रोग्राम को पोस्टपोन कर दिया है। हालांकि कांग्रेस ने तारीख बदल दी है लेकिन स्थान वही रहेगा। कांग्रेस का तारीख आगे बढ़ाने के पीछे की वजह नए कार्यालय का उद्घाटन होना बताया जा रहा है। ऐसे में राहुल गांधी अब उसी जगह से एक बार फिर कोलार से हुंकार भरने वाले हैं, और सत्यमेव जयते के जरिए दिखाएंगे कि वे सच्चे हैं और उन्हें फंसाया गया है।