अमित शाह के एनकाउंटर वाले बयान पर सीएम अशोक गहलोत का पलटवार, कहा- राहुल गांधी की तरह दिल्ली पुलिस शाह से करेगी पूछताछ?

गहलोत-शाह आमने-सामने अमित शाह के एनकाउंटर वाले बयान पर सीएम अशोक गहलोत का पलटवार, कहा- राहुल गांधी की तरह दिल्ली पुलिस शाह से करेगी पूछताछ?

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-01 06:19 GMT
अमित शाह के एनकाउंटर वाले बयान पर सीएम अशोक गहलोत का पलटवार, कहा- राहुल गांधी की तरह दिल्ली पुलिस शाह से करेगी पूछताछ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने शाह के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों अमित शाह ने यूपीए सरकार पर जो आरोप लगाए थे कि पीएम नरेंद्र मोदी को फेक एनकाउंटर केस में फंसाना चाहती थी। उन्हें केंद्रीय एजेंसियों के उन आधिकारियों का नाम बताना चाहिए, जो पीएम को फंसाने के लिए काम कर रहे थे, ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।

गहलोत ने शाह को जवाब देते हुए कहा कि ''जो पुलिस राहुल गांधी से जम्मू कश्मीर में यौन शोषण की जानकारी, महिलाओं का नाम जानने के लिए पूछताछ कर सकती है। वही पुलिस निश्चित ही अमित शाह से उन अधिकारियों का नाम पूछ सकती है, जो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से पहले मुठभेड़ मामले में फंसाना चाहते थे।''

शाह ने क्या कहा था?

दरअसल, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बुधवार यानी 29 मार्च को कहा था कि कांग्रेस की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फर्जी एनकाउंटर मामले में फंसाने की तैयारी की गई थी, जब वो गुजरात के सीएम थे। उनको फंसाने के लिए केंद्रीय एंजेसी सीबीआई ने दबाव बनाए थे।  
 
गहलोत ने भारत जोड़ो यात्रा का किया जिक्र

गहलोत ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी अपनी यात्रा को जम्मू कश्मीर लेकर पहुंचे तो कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। राहुल ने खुद बताया था कि उनके पास कैसे महिलाएं आकर अपनी स्थिति को बता रही थी। लेकिन हुआ क्या, जैसे ही यात्रा खत्म हुई पुछताछ के लिए राहुल गांधी के दरवाजे पर दिल्ली पुलिस पहुंच गई और उन महिलाओं के नाम जानने के लिए उनसे कहनी लगी, जिन्होंने राहुल गांधी से अपनी उत्पीड़न की बात कही थी।

शाह से होगा सवाल-जवाब- गहलोत
 
सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा ''तो क्या दिल्ली पुलिस अमित शाह को ये कहने के लिए नोटिस भेजेगी कि जब यूपीए शासन के दौरान उनसे पूछताछ की जा रही थी तो सीबीआई ने कथित फर्जी एनकाउंटर केस में नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए उनके ऊपर दबाव बनाया था। मैं पूछ रहा हूं कि क्या दिल्ली पुलिस अमित शाह से भी उसी तरह से सवाल करेगी जैसे राहुल गांधी से किया था? मुझे लगता है कि उन्हें करना चाहिए।''

Tags:    

Similar News