मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी चाचा शिवपाल यादव को बताया पेंडुलम

उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी चाचा शिवपाल यादव को बताया पेंडुलम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-28 10:43 GMT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी चाचा शिवपाल यादव को बताया पेंडुलम
हाईलाइट
  • पेंडुलम का कोई लक्ष्य नहीं होता

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को पेंडुलम कहा। सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा किचाचा शिवपाल की स्थिति पेंडुलम जैसी हो गई है। बेचारे को पिछली बार कितना बेइज्जत करके भेजा था, कुर्सी तक नहीं मिली, कुर्सी के हैंडल पर बैठना पड़ा था। जीवन में पेंडुलम कभी नहीं बनना चाहिए। पेंडुलम का कोई लक्ष्य नहीं होता है। 

 

सीएम योगी ने शिवपाल के साथ साथ अखिलेश यादव भी निशाना साधा, योगी ने कहा पहले जब कोई नौकरी निकलती थी और नौकरी निकलने के बाद चाचा(शिवपाल यादव) वसूली के लिए अलग निकल पड़ते थे और भतीजे(अखिलेश यादव) अलग निकल पड़ते थे। इसके बाद नौजवानों का शोषण होता था और इटावा, मैनपुरी बदनाम होता था

  सीएम ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग अपने को समाजवादी कहते हैं लेकिन वास्तविक चरित्र उनका केवल परिवारवाद का है। सब कुछ परिवार का ही चाहिए राष्ट्र अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद सभी परिवार का, परिवार के दायरे से कोई बाहर नहीं निकल पाता 

Tags:    

Similar News