अमित शाह से मिले नागालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्री, लद्दाख के उपराज्यपाल ने भी की मुलाकात

नई दिल्ली अमित शाह से मिले नागालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्री, लद्दाख के उपराज्यपाल ने भी की मुलाकात

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-13 10:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेघालय और नागालैंड के मुख्यमंत्रियों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के साथ उपमुख्यमंत्री वाई. पैटन भी मुलाकात के दौरान मौजूद रहे। वहीं लद्दाख के उपराज्यपाल ने भी अमित शाह से मिलकर चर्चा की है। जानकारी के अनुसार गृह मंत्री से राज्य के विकास को लेकर चर्चा की गई।

अमित शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री नागालैंड नेफ्यू रियो और उप मुख्यमंत्री वाई. पैटन से मुलाकात हुई। एक और कार्यकाल के लिए पद की शपथ लेने पर उन्हें बधाई दी। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, नई सरकार अब तक प्राप्त शांति के आधार पर समृद्धि की यात्रा को गति देगी। वहीं अमित शाह ने ये भी बताया कि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के.संगमा से मिला। दूसरी बार कार्यभार संभालने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल हो। वहीं इसके अलावा केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी. डी. मिश्रा ने भी सोमवार को अमित शाह से मिलकर लद्दाख के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News