बुलडोजर टैटू का चलन जोरो पर
उत्तर प्रदेश बुलडोजर टैटू का चलन जोरो पर
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव में बुलडोजर की लोकप्रियता के बाद अब यह सबसे चर्चित चीज बन गई है। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपराधी और माफिया की संपत्तियों को नष्ट करने के लिए मशीन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने के बाद उन्हें बुलडोजर बाबा के रूप में नामित किया है, वहीं युवा अपने हाथों पर टैटू बनवाकर इसकी स्मृति को अमर करने की कोशिश कर रहे हैं।
लखनऊ में टैटू कलाकारों का दावा है कि खासकर युवा लड़के अपनी बांह पर बुलडोजर टैटू बनवाने की मांग कर रहे हैं। कुछ के पास बुलडोजर बाबा भी लिखा हुआ है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक भाषण के दौरान कहा था कि अब तक हम उन्हें बाबा मुख्यमंत्री कहते थे, लेकिन आज एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार ने उन्हें बाबा बुलडोजर कहा है। मैंने यह नाम नहीं रखा है, यह नाम एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी समाचार पत्र ने रखा है। एक शॉपिंग मॉल के टैटू आर्टिस्ट सुरेश खत्री ने कहा कि गुरुवार को नतीजे आने के बाद से उन्होंने करीब 28 ग्राहकों पर बुलडोजर का टैटू बनाया है।
(आईएएनएस)