बीजेपी के मिशन 350 प्लस को लगा जोरदार झटका, यूपी से आई बुरी खबर, चुनावी सर्वे में घटी इतनी सीटें
2024 लोकसभा चुनाव सर्वे बीजेपी के मिशन 350 प्लस को लगा जोरदार झटका, यूपी से आई बुरी खबर, चुनावी सर्वे में घटी इतनी सीटें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब करीब 1 साल का समय बचा है। सभी दलों ने इसके लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता पर काबिज होना चाहती है जिसके लिए पार्टी ने इस बार चुनाव में 350 प्लस सीटें हासिल करना का लक्ष्य रखा है। लेकिन हालिया चुनावी सर्वे में उसके मिशन 2024 को जोरदार झटका लगा है। दरअसल, बीते 6 महीनों में हुए 2 चुनावी सर्वे में बीजेपी की उस राज्य में सीटें कम हुई हैं जिसमें जीत हासिल कर उसने केंद्र में सरकार बनाई थी। वह राज्य है उत्तरप्रदेश, जहां देश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें हैं।
इतनी सीटें होने की वजह से बीजेपी की नजरें इस राज्य पर जमी हुई हैं। लेकिन यहां पिछले 6 महीने में हुए दो चुनावी सर्वे में जो आंकड़ें सामने आए हैं वो पार्टी के 350 सीटें जीतने के लक्ष्य में रोड़ा बन सकते हैं। पिछले साल जुलाई में इंडिया टीवी और मैटराइज एजेंसी ने मिलकर यहां एक सर्वे किया था। इस सर्वे में बीजेपी को 95 फीसदी सीटें मिलती नजर आ रही हैं यानी 80 में से पार्टी 76 सीटों पर हासिल होती दिख रहीं थी। बाकी की 4 सीटों में 2-2 सपा और कांग्रेस को मिलती दिख रही थीं। बता दें कि इस सर्वे का आंकड़ा बीजेपी के लिए पिछले लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से भी बेहतर था क्योंकि बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए संगठन ने यहां 80 में से 64 सीटों पर कब्जा जमाया था। ऐसे में जब पिछले साल यह सर्वे आया था तो बीजेपी के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई थी।
लेकिन इंडिया टीवी और मैटेराइज सर्वे के 6 महीने बाद हुए एक दूसरे सर्वे ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। जनवरी-फरवरी 2023 में हुए सी वोटर और इंडिया टुडे के सर्वे 'मूड ऑफ द नेशन' में यूपी के जो आंकड़े सामने आए हैं उससे बीजेपी की 350 से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा है। बता दें कि इस सर्वे में देशभर के करीब 1.4 लाख लोगों ने हिस्सा लिय़ा था। सर्वे में लोगों से यूपी को लेकर भी सवाल किए गए थे। सर्वे के अनुसार, इस बार के लोकसभा में बीजेपी को यूपी में करीब 70 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था। अगर इस सर्वे की तुलना 6 महीने पहले हुए इंडिया टीवी और मैटेराइट द्वारा किए सर्वे से करें तो इसमें बीजेपी को 6 सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है।
हालांकि सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि अगर आज चुनाव होते हैं तो कौन जीतेगा? तब लोगों ने एनडीए को बहुमत मिलने की बात कही। लोगों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए इस बार जीत की हैट्रिक लगाएगा। सर्वे में एनडीए को 298 सीटें जबकि कांग्रेस नीत यूपीए गठबंधन को 153 सीटें और अन्य दलों के खाते में 92 सीटें मिलती दिख रही हैं।