बीजेपी ने की लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी

उपचुनाव चुनाव 2022 बीजेपी ने की लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-04 09:18 GMT
बीजेपी ने की लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी
हाईलाइट
  • आजमगढ़ से निरहुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी ,उत्तर प्रदेश से घनश्याम लोधी और दिनेश लाल यादव, त्रिपुरा से सीएम माणिक साहा, दिल्ली से राजेश भाटिया और गंगोत्री कुजूर झारखंड से चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले निरहुआ ने जनता से भावुक भरा ट्वीट भी पोस्ट किया था।

बीजेपी ने आजमगढ़ से भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है। निरहुआ 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से चुनाव हार गए थे। पार्टी ने उन पर फिर एक बार भरोसा किया है।वहीं रामपुर से बीजेपी ने घनश्माय लोधी को  उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से पहले सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान सांसद चुने गए थे ,लेकिन उनके विधानसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफे से सीट खाली हुई थी। 
रामपुर और आजमगढ़ दोनों सीटों पर सपा का कब्जा था। अब देखना है कि होने वाले उपचुनाव में कौन बाजी मारता है।

समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ सीट पर दलित कार्ड खेलते हुए सुशील आनंद को प्रत्याशी बनाया है। जबकि बसपा ने गुड्डु जमाली को उम्मीदवार घोषित किया है। रामपुर सीट पर सपा ने अभी तक किसी भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है। जबकि बसपा रामपुर से चुनाव न लड़ने का प्लान बना चुकी है। 

Tags:    

Similar News