बीजेपी फायर ब्रांड नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने लगातार किए 41 ट्वीट, गुरु पूर्णिमा से रक्षाबंधन तक याद दिलाती रहेंगी अपने काम
मध्य प्रदेश बीजेपी फायर ब्रांड नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने लगातार किए 41 ट्वीट, गुरु पूर्णिमा से रक्षाबंधन तक याद दिलाती रहेंगी अपने काम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी की फायर ब्रांड नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने लगातार 41 ट्वीट कर पार्टी पर निशाना साधा है। एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीटों के जरिए उन्होंने अपने विरोधियों पर प्रहार भी किया है।
उमा भारती ने कहा मैं गुरू पूर्णिमा से रक्षा बंधन तक अपने जन्म से लेकर अभी तक के सभी महत्वपूर्ण प्रसंग आपसे शेयर करूंगी। इसीलिए सभी से अनुरोध है कि आप उसे मेरे जीवन का रिपोर्ट कार्ड मानकर पढ़ने का समय निकालें।
एक मुखर नेता के तौर पर पहचान बनाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती ने कहा है कि मैं अपने निर्धारित लक्ष्य पर न चलूं तो मुझे घुटन होती है, ऐसे में मेरी अस्वस्थता और बढ़ती है। उमा ने कहा मैं गुरू पूर्णिमा से अब तक के जीवन के प्रसंग साझा करूंगी। किसी शराब की दुकान के सामने मैं हाथ में गाय का गोबर लेकर क्यों खड़ी हो गई, यह सब में बताऊंगी। आपको बता दें शराबबंदी को लेकर कभी उमा पत्थर लेकर शराब की दुकान में शराब की बोतल फोड़ते हुए दिखाई दे जाती हैं तो कभी गोबर फेंकते हुए।
ट्वीट का विस्फोट करते हुए उमा ने मीडिया से निवेदन किया है कि आप मेरी पोस्ट जरूर पढ़ें। मेरे शब्द व वाक्य को ज्यों का त्यों रखते हुए आप अपने विचार व टिप्पणी देने के लिए अपने अधिकार का पूरा इस्तेमाल करें। आपको बता दें इससे पहले उमा भारती ने मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर मुहिम छेड़ी हैं। पूर्व सीएम ने शराबबंदी को बीजेपी पार्टी की नीति बताया, उनका कहना है कि बीजेपी शासित राज्यों में एक जैसी शराब नीति है।