बीजेपी ने यूपी से दो और राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, नई लिस्ट हुई जारी

राज्यसभा चुनाव-2022 बीजेपी ने यूपी से दो और राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, नई लिस्ट हुई जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-30 19:29 GMT
बीजेपी ने यूपी से दो और राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, नई लिस्ट हुई जारी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को देर रात राज्यसभा के दो और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश से मिथिलेश कुमार और के लक्ष्मण के नाम शामिल हैं। इसके अलावा कर्नाटक से लाहर सिंह सिरोया और मध्य प्रदेश से सुम्रिता वाल्मिकी के नाम भी इस सूची में शामिल हैं।

  लिस्ट में चार लोगों के नाम हुए घोषित

गौरतलब है कि बीजेपी ने पहले उत्तर प्रदेश से लक्ष्मीकांत वाजपेयी और राधा मोहन अग्रवाल समेत छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इसी कड़ी में नई लिस्ट में यूपी से दो और नामों की घोषणा की है। देर रात सोमवार को बीजेपी ने चार नामों की लिस्ट जारी कर दी है। अब उत्तर प्रदेश से राज्यसभा जाने वाले उम्मीवारों की संख्या आठ हो गई है। 

यूपी से राज्यसभा उम्मीदवार आज करेंगे नामांकन.

जिन आठ लोगों को यूपी से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है, वो सभी मंगलवार सुबह 11 बजे से अपना नामांकन करेंगे। इससे पहले बीजेपी ने यूपी और उत्तराखंड समेत 10 राज्यों से 18 लोगों को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया था। इस सूची में छह उम्मीदवार यूपी से थे। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को महाराष्ट्र और निर्मला सीतारमण को कर्नाटक से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। 

 

Tags:    

Similar News