बीजेपी और आप में एमसीडी के जोन चेयरमैन को लेकर उठापठक तेज
नई दिल्ली बीजेपी और आप में एमसीडी के जोन चेयरमैन को लेकर उठापठक तेज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली निगम में 12 जोन हैं। अब इन 12 जोन में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन बनाए जाने की जद्दोजहद होने लगी है। 5 जोन में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल है। और इन 5 जोन में आम आदमी पार्टी के चेयरमैन बनना लगभग तय माना जा रहा है।
जानकारों के मुताबिक 12 में से 4 जोन तो ऐसे हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन बनना तय माना जा रहा है। तीन जोन ऐसे बताए जा रहे हैं जिनमें बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर होने की संभावना है। आपको बता दें कि दिल्ली निगम में नरेला, रोहिणी, केशव पुरम शहरी सदर पहाड़गंज, करोल बाग, पश्चिम जोन, नजफगढ़ जोन, मध्य जोन, दक्षिण जोन, शाहदरा दक्षिणी जोन, शाहदरा उत्तरी जोन, सिविल लाइंस जोन, कुल 12 जोन हैं।
रोहिणी जोन में आम आदमी पार्टी के 14 पार्षद हैं और बीजेपी के 8 हैं। शहरी सदर पहाड़गंज जोन में आम आदमी पार्टी के 10 पार्षद हैं और बीजेपी के दो हैं। पश्चिम जोन की अगर बात करें तो पश्चिम जोन में आम आदमी पार्टी के 20 पार्षद है और बीजेपी के 5 हैं। करोल बाग जोन की बात की जाए तो करोल बाग जोन में आम आदमी पार्टी के 11 पार्षद हैं और बीजेपी के दो हैं। उधर दक्षिणी जोन में आम आदमी पार्टी के 17 पार्षद हैं और बीजेपी के 5 हैं। पार्षदों के इन आंकड़ों को अगर देखा जाए तो रोहिणी जोन, शहरी सदर पहाड़गंज, पश्चिमी जोन, करोल बाग जोन, दक्षिण जोन, इन 6 जोन में आम आदमी पार्टी का चेयरमैन आराम से बन जाएंगे।
शाहदरा उत्तरी जोन में 18 पार्षद बीजेपी के हैं। 12 पार्षद आम आदमी पार्टी के हैं। वहीं शाहदरा दक्षिणी जोन में 17 पार्षद बीजेपी के हैं। और 8 पार्षद आम आदमी पार्टी के हैं। केशव पुरम जोन में 13 पार्षद बीजेपी के हैं। और दो पार्षद आम आदमी पार्टी के हैं। नजफगढ़ जोन में 13 पार्षद बीजेपी के हैं और 8 पार्षद आम आदमी पार्टी के हैं।
तो इस तरह निगम के 12 जोन में से 5 जोन में आम आदमी पार्टी का चेयरमैन बनने की पूरी संभावना है। और 4 जोन ऐसे हैं जहां भाजपा के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन बनने की प्रबल संभावना है। 3 अन्य जोनों में भी भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.