बिहार भाजपा उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने पार्टी से दिया इस्तीफा

पटना बिहार भाजपा उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-30 10:31 GMT
बिहार भाजपा उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने पार्टी से दिया इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक राजीव रंजन ने शुक्रवार को पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। भाजपा के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है। रंजन ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल को लिखे एक पत्र में कहा कि भाजपा आज प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की नीतियों व आदशरें से पूरी तरह भटक चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री के सबका साथ-सबका विकास की बात केवल कहने तक ही सीमित हो चुकी है। आज पार्टी में पिछड़ा, अतिपिछड़ा व दलित समाज के विरोधी तत्व हावी हो चुके हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि जो नेता पिछड़े समाज के नहीं है वह भी इस समाज के नाम पर दशकों से सत्ता सुख भोग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी का एजेंडा सिर्फ और सिर्फ पटना तक ही सीमित रह गया है।

भविष्य में किसी पार्टी में जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तय नहीं है, आगे देखते हैं क्या होता है। वैसे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी माने जाने वाले राजीव रंजन के जदयू में शामिल होने की चर्चा है। रंजन जदयू छोड़कर ही भाजपा में आए थे।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News