टीएमसी विधायक की खुली धमकी, बोले BJP को वोट देने से पहले तय कर लें कहां रहेंगे

बंगाल टीएमसी विधायक की खुली धमकी, बोले BJP को वोट देने से पहले तय कर लें कहां रहेंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-29 05:38 GMT
टीएमसी विधायक की खुली धमकी, बोले BJP को वोट देने से पहले तय कर लें कहां रहेंगे

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हुई बीरभूम हिंसा के चलते राजनीति गरमाई हुई है। आए दिन नए विवादित बयान सामने आ रहे हैं। वहीं अब तृणमूल कांग्रेस के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने भाजपा समर्थकों को खुले रूप से धमकी दी है। उनका एक वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें वे भाजपा समर्थकों को "घर में रहने" और वोट नहीं करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। यह बात उन्होंने लाउदोहा ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कही हैं। 

वायरल वीडियो में पश्चिम बर्धमान जिले के पांडवेश्वर से टीएमसी विधायक नरेंद्रनाथ को बंगाली में यह कहते हुए सुना जा सकता है, जो भाजपा के कट्टर समर्थक हैं उन्हें डाराएं और धमकाएं। उन्हें यह बताएं कि यदि वे लोग वोट देने नहीं जाएंगे तो हम समझेंगी कि वे हमारे समर्थन में हैं। अच्छा होगा अपना व्यवसाय करें और अपनी नौकरी जारी रखें... हम आपके साथ हैं।

ये भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव 2022: सीएम ने कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को सौपी सबसे बड़ी जिम्मेदारी

इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा खेमे में रोष फैल गया है।  राजनेताओं ने चुनाव आयोग से इस पर ध्यान देने की मांग की है। बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय सहित भाजपा नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर क्लिप साझा किया है।  उन्होंने कहा कि, इस तरह की खुली धमकी देने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे होना चाहिए लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी उन्हें संरक्षण देती हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि, चुनाव आयोग को ध्यान देना चाहिए। 

वहीं आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि टीएमसी विधायक यह समझ गए हैं कि लोग भाजपा को वोट देंगे तो उनकी हार तय है। इस डर से नरेंद्रनाथ ने इस तरह की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि वह अनुव्रत मंडल के शिष्य हैं और हो सकता है कि कुछ दिन बाद अनुब्रत मंडल जेल में होंगे।
 

Tags:    

Similar News