भाजपा के सभी सांसद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन
सम्मान भाजपा के सभी सांसद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार को नई दिल्ली के अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा। मंगलवार को लोक सभा और राज्य सभा के सभी भाजपा सांसद संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विधानसभा चुनावों में भाजपा को जीत दिलाने के लिए उनका अभिनंदन करेंगे।
आपको बता दें कि , सोमवार को भी भाजपा सांसदों ने लोक सभा में प्रधानमंत्री मोदी का जबरदस्त स्वागत किया था। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में आए तो तुरंत ही भाजपा के सभी सांसदों ने मोदी-मोदी का नारा लगाते हुए मेज थपथपा कर और खड़े होकर उनका स्वागत किया। सांसदों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सरकार के मंत्रियों और भाजपा सांसदों ने इस बड़ी जीत के लिए लोक सभा में प्रधानमंत्री का जमकर स्वागत किया था। उस समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा विरोधी दलों के कई दिग्गज सांसद भी लोक सभा में मौजूद थे।
दरअसल, फरवरी-मार्च में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे जिनका नतीजा 10 मार्च को आया है। भाजपा को उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , मणिपुर और गोवा में जीत हासिल हुई है।
संसद सत्र के दौरान आम तौर पर भाजपा संसदीय दल की बैठक मंगलवार को करने की परंपरा रही है। इस तरह की बैठक में संसद सत्र को लेकर पार्टी रणनीति तैयार करती है लेकिन चुनावी नतीजों के बाद होने वाली संसदीय दल की यह पहली बैठक भाजपा के लिए कई मायनों में काफी खास है।
(आईएएनस)