यूक्रेन में फंसे 183 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का विमान मुम्बई पहुंचा
यूक्रेन संकट यूक्रेन में फंसे 183 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का विमान मुम्बई पहुंचा
- यूक्रेन में फंसे 183 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का विमान मुम्बई पहुंचा
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 183 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का विमान गुरुवार की सुबह मुम्बई पहुंचा। इस विमान पर एक नवजात बच्चा भी सवार था। अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते स्वदेश लाया जा रहा है। इसी सिलसिले में एयर इंडिया का एक विमान बुखारेस्ट से 183 नागरिकों को लेकर सुबह करीब पांच बजकर 40 मिनट पर मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचा।
हवाईअड्डे पर भारतीय नागरिकों का स्वागत करने के लिये केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब दनवे पाटिल खड़े थे। उन्होंने कहा कि अब तक करीब चार से पांच हजार भारतीय नागरिक सुरक्षित वापस आये हैं।
हवाईअड्डे के बाहर उनके परिजन, रिश्तेदारों तथा दोस्तों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, जो आधी रात से ही उनका इंतजार कर रहे थे।
पिछले छह दिन में यूक्रेन में फंसे नागरिकों को लेकर मुम्बई पहुंचा यह तीसरा विमान है। इस सप्ताह और भी उड़ान संचालित किये जा सकते हैं।
शुक्रवार को भी सुबह एक बजकर 50 मिनट पर बुखारेस्ट से और उसी दिन आठ बजे हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से विमान मुम्बई पहुंचेंगे।
आईएएनएस