महाराष्ट्र के बाद बंगाल की सियासत में हलचल! बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मी स्टाइल में कही ये बात, टीएमसी के 38 विधायक बीजेपी के संपर्क में होने का दावा
पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान तेज महाराष्ट्र के बाद बंगाल की सियासत में हलचल! बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मी स्टाइल में कही ये बात, टीएमसी के 38 विधायक बीजेपी के संपर्क में होने का दावा
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। महाराष्ट्र की सियासत में उठी सुनामी अब पश्चिम बंगाल में पहुंच गई है। बीजेपी नेता व फिल्मस्टार मिथुन चक्रवर्ती ने ये कहकर सियासत में गर्मी बढ़ा दी है कि टीएमसी के 88 विधायक बीजेपी के संपर्क में है। मिथुन के इस दावे के बाद कयास यही लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र जैसे बंगाल में हालात पैदा हो सकते हैं। हालांकि, अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
वैसे मिथुन चक्रवर्ती ने दावा करते हुए कहा है कि टीएमसी के 38 विधायकों में से 21 विधायक तो ऐसे हैं जो सीधे उन्हीं के संपर्क में है। मिथुन ने आगे कहा कि फिल्म से पहले म्यूजिक और फिर ट्रेलर रिलीज होता है। अभी तो म्यूजिक रिलीज हुआ है, ट्रेलर आना बाकी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिथुन चक्रवर्ती ने ये भी कहा
मिथुन चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि बीजेपी को एंटी मुस्लिम कहना केवल एक साजिश मात्र है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। गौरतलब है कि पिछले ही साल मिथुन बीजेपी में शामिल हुए थे। हालांकि अब टीएमसी व पार्टी के मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। मिथुन से जब मीडिया ने बीजेपी की एंटी मुस्लिम छवि पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी पर हमेशा आरोप लगता रहा है कि वह दंगा करवाती है लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं है। बीजेपी के खिलाफ यह साजिश का हिस्सा है।
— ANI (@ANI) July 27, 2022
एंटी मुस्लिम के आरोप पर किया बचाव
मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा कि देश में तीन बड़े बॉलीवुड स्टार सलमान खान, शाहरूख खान व आमिर खान हैं। यह कैसे संभव हुआ? फिर बीजेपी मुस्लिम विरोधी कैसे हुई? उन्होंने आगे कहा वर्तमान समय में बीजेपी की 18 राज्यों में सरकार है। अगर बीजेपी उनसे नफरत करती या फिर हिंदू उनको प्यार नहीं करते तो इन राज्यों से उनको फिल्मों में इतने बड़े कलेक्शन कैसे मिलते? मिथुन ने जोर देकर कहा कि मैं जहां हूं वहां इसलिए हूं क्योंकि हिंदू, मुस्लिम सिख, ईसाई सब मुझे प्यार करते हैं।
ईडी की कार्रवाई पर रखा अपना पक्ष
पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए ईडी के एक्शन को लेकर कहा कि अगर आप सही है तो फिर डरने की जरूरत क्या है। लेकिन आप सही नहीं होंगे तो कोई बचा भी नहीं सकता है। गौरतलब है कि ईडी ने ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को हाल ही में गिरफ्तार किया है। पहले उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी हुई थी।
अर्पिता के घर पर ईडी के छापेमारी में 20 करोड़ रूपए कैश बरामद हुए थे। ईडी के मुताबिक, यह पैसा शिक्षक घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि यह घोटाला ममता सरकार में पार्थ चटर्जी के शिक्षा मंत्री रहते हुआ था। इस मामले को लेकर मिथुन ने दावा किया है कि शिक्षक भर्ती घोटाला 100 करोड़ नहीं बल्कि 2 हजार करोड़ हुआ था।