लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीटर बायो में लिखा-‘Dis’Qualified MP’
राजनीति लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीटर बायो में लिखा-‘Dis’Qualified MP’
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट ने मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई गई, जिसके बाद लोकसभा की सदस्यता भी छिन गई। लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर है इस मामले को लेकर दोनों ही पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है। कई जगहों पर विरोध प्रर्दशन भी किए जा रहे हैं वहीं राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर बायो में ‘डिसक्वालीफाइड सासंद’ (Dis’Qualified MP) लिखा है।
बता दें ‘मोदी सरनेम’ को लेकर टिप्पणी करने के मामले पर राहुल गांधी को कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. जिसके बाद ही उनकी लोकसभा सदस्यता भी चली गई है। जिसके बाद राहुल गांधी ने अपनी ट्विटर बायो में अयोग्य सांसद लिख लिया है।
कांग्रेस इस मामले पर बहुत ही सूझ-बूझ से काम ले रही है और आज एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह कर रही है। सिर्फ दिल्ली ही नहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि सभी जिला मुख्यालयों में एक दिन का सत्याग्रह कर रही है।