भारत जोड़ो न्याय यात्रा: मोदी समर्थकों ने रोका राहुल गांधी का काफिला, जानिए क्यों थमा दिया आलू? देखें वीडियो

  • मध्य प्रदेश से गुजर रही है भारत जोड़ो न्याय यात्रा
  • यात्रा के दौरान राहुल गांधी को मोदी के कार्यकर्ताओं ने थमाया आलू
  • राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया 'फ्लाइंग किस'

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-05 14:08 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में जारी है। मंगलवार को राहुल गांधी उज्जैन पहुंचकर महाकाल की पूजा अर्चना की। उन्होंने उज्जैन के स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा। हालांकि, मंगलवार को उन्हें बीजेपी कार्यकर्ताओं का सामना करना पड़ा। राहुल गांधी मध्य प्रदेश के ब्यावरा से शाजापुर जिले के रास्ते पर थे। इस दौरान कुछ बीजेपी के कार्यकर्ता मोदी-मोदी का नारा लगाते हुए राहुल गांधी के सामने आ गए।

सामने मोदी समर्थकों को देखकर राहुल गांधी ने अपना काफिला रोक दिया। वह भाजपा कार्यकर्ताओं के पास गए। उन्होंने उनसे हाथ मिलाया। इस दौरान कुछ लोगों ने राहुल गांधी के हाथों में आलू थमाने की कोशिश की। यह देखकर राहुल गांधी मुस्कुराने लगे। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वाकया के बाद राहुल गांधी अपनी खुली लाल जीप में सवार हो गए। गांधी ने अपने वाहन से बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर हाथ हिलाया। इस दौरान उन्होंने सामने खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को 'फ्लाइंग किस' भी दिया।

बता दें कि, राहुल गांधी के भाषण का एक हिस्सा इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें वह कहते दिखाई दे रहे थे, 'एक ऐसी मशीन लगाऊंगा, इधर से आलू डालूंगा और उधर से सोना निकलेगा।' हालांकि, भाषण के दौरान राहुल गांधी जनता को समझाने की कोशिश करते हैं कि पीएम मोदी इस तरह के वादे करते हैं। लेकिन बीजेपी राहुल गांधी के भाषण के इस हिस्से को काटकर वायरल कर दिया था। अब अधिकतर लोग मानने लगे हैं कि राहुल गांधी ने आलू से सोना बनाने का वादा किया है। सोशल मीडिया पर भी आए दिन राहुल गांधी के आलू से सोना निकालने वाले मीम वायरल होते रहते हैं। 

Tags:    

Similar News