दिल्ली बजट सत्र: ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर भड़के केजरीवाल, बोले - ये भगवान श्रीराम को भी नहीं छोड़ते

  • दिल्ली विधानसभा में बजट पर हुई चर्चा
  • सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
  • ईडी की कार्रवाई को लेकर तंज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-09 12:19 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में आज बजट पेश किया गया। इस दौरान चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन के पटल पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने जेल में बंद उनके सहयोगी और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे मनीष सिसोदिया के साथ-साथ शराब नीति घोटाल मामले में ईडी के भेजे गए आठ समन को लेकर बात की। केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के बारे में कहा, 'आज जब बजट पर चर्चा कर रहे हैं, तो हमें मनीष सिसोदिया जी की याद आ रही है। मनीष ने नौ बार बजट पेश किया। उम्मीद है वे अगले साल बजट पेश करेंगे।'

बीजेपी का मॉडल विनाश का

केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते एक दशक में देश में दो बड़ी घटनाएं घटी। पहली घटना 2014 में घटी जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी। वहीं दूसरी घटना एक साल बाद यानी 2015 में घटी जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। दोनों ही दलों ने बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई।

दिल्ली सीएम ने आगे कहा, दोनों ही दलों ने चुनाव जीतने की गारंटी वाले दो मॉडल दिए। एक मॉडल विकास है तो वहीं दूसरा मॉडल विनाश का है। आम आदमी पार्टी ने काम किया और विकास मॉडल दिया और दूसरी तरफ बीजेपी ने विनाश का मॉडल रखा। उनके इस मॉडल के दो भाग हैं, पहला सारे दलों को खत्म कर दो। विरोधियों को चुप कराने के लिए उन पर ईडी के केस लगा दो। उनकी सरकार गिरा दो। दूसरा भाग है, विपक्ष दलों की सरकार यदि अच्छा काम कर रही है तो उन्हें रोको।

इलेक्टोरल बॉन्ड मामले को लेकर साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से कितना पैसा मिला? बता ही नहीं रहे हैं। ना जाने कितनी सरकारें गिरा दीं। अब हिमाचल की सरकार गिराने जा रहे हैं। कहते हैं, मोदी नहीं तो कौन? सब को तो जेल में डाल दिए, कोई है ही नहीं तो कौन होगा।' आप सुप्रीमो ने मोदी सरकार पर देश के लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'शायद बीजेपी वाले ये कहने की कोशिश कर रहे हैं, अब तुम्हारे वोट की जरूरत नहीं है। उन्हें, ऐसे ही 370 सीटें मिले वाली है। देश के अंदर जनतंत्र खत्म कर रहे हैं।'

ईडी की कार्रवाई को लेकर कसा तंज

शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे केजरीवाल ईडी की कार्रवाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि प्रभु श्रीराम आज के समय में होते तो ये उनके घर भी ईडी भेज देते। ये उनसे कहते, 'बीजेपी में आ जाओ वरना जेल जाओ। तुम जितने समन भेजोगे हम उतने स्कूल बनाएंगे। सदन में घोषणा करता हूं। 8 समन आए हैं, मैं 8 स्कूल और बनवाऊंगा।'

Tags:    

Similar News