विवादों में घिरी 'इंडिया' गठबंधन की बैठक, शिंदे के मंत्री ने खर्च को लेकर उठाए सवाल

  • विवादों में घिरी 'इंडिया' गठबंधन की बैठक
  • शिंदे के मंत्री ने खर्च को लेकर उठाए सवाल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-01 12:02 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के पांच सितारा होटल में हो रही 'इंडिया' गठबंधन की बैठक विवादों में घिर गई है। शिंदे सरकार में मंत्री उदय सामंत ने प्रेस कॉन्फेंस के माध्यम से विपक्षी गठबंधन 'इंडिया ' के मीटिंग में हुए खर्च को लेकर सवाल खड़े किए हैं। शिंदे सरकार में मंत्री उदय सामंत ने कहा कि आखिर मुंबई में हुई बैठक के लिए करोड़ों रुपए की फंडिंग किसने की है? प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सामंत ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे और उनके करीबी नेता संजय राऊत को निशाने पर लिया।

गौरतलब है कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' मीटिंग की जिम्मेदारी उद्धव ठाकरे की शिवसेना और एनसीपी पर है। इसके अलावा लंच की व्यवस्था कांग्रेस की ओर की गई है। बैठक में 28 दल के 65 नेता शामिल होने के लिए मुंबई पुहंचे हैं। बता दें इंडिया गठबंधन की यह तीसरी बैठक है। पहली बैठक पटना और दूसरी बेंगलुरू में आयोजित की गई थी। पहली बैठक का खर्च जेडीयू-आरजेडी तो दूसरी मीटिंग का खर्च कांग्रेस ने उठाया था। मुंबई में आयोजित तीसरी बैठक की जिम्मेदारी शिवसेना, एनसीपी और प्रदेश कांग्रेस ने उठाया है। 

जहां पर इंडिया गठबंधन की मिटिंग जारी है। वह मुंबई का एक पांच सितारा होटल है, जो बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के करीब 10 एकड़ में फैला हुआ है। जिसका नाम ग्रैंड हयात होटल है। होटल के वेबसाइट के मुताबिक, यहां पर कई सुइट, रूम और अपार्टमेंट मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, 65 नेताओं के लिए करीब 80 कमरे और मीटिंग के लिए एक कॉमन हॉल को बुक किया गया है।

एक प्लेट खाने की कीमत 4500 रुपए !

वेबासाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, एक कमरे का किराया करीब 12 हजार रुपए है। साथ ही, कुल टैक्स को मिलाकर एक कमरे का कुल किराया करीब 14 हजार रुपए है। इसके अलावा कॉमन हॉल के लिए अलग से खर्च लगता है। शिंदे गुट के मंत्री उदय सामंत के मुताबिक, 54 हजार रुपया तो सिर्फ कुर्सी पर महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने खर्च किए हैं।

सामंत के मुताबिक, इस होटल में एक प्लेट खाने की कीमत 4500 रुपए है। इंडिया गठबंधन के नेताओं के लिए होटल में महाराष्ट्र के पारंपरिक भोजन की व्यवस्था की गई है। इनमें वड़ा पांव, झुमका भाकर आदि शामिल है। 

31 अगस्त की रात को डिनर में नेताओं के लिए महाराष्ट्र की प्रसिद्ध व्यंजन वड़ा पांव, भरे हुए बैंगन, पुरण पोली, श्रीखंड पूरी के परोसे गए। इसके अलावा कई नेताओं के लिए मांसाहारी व्यंजन भी परोसे गए। होटल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, यहां पर एक प्लेट वड़ा पांव की कीमत 700 रुपए है। इस होटल में 6 रेस्टोरेंट मौजूद हैं। जिसमें एक प्लेट खाने की कीमत औसतन 4000 से 4500 रुपए के बीच आती है। 

आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट और बीजेपी पर कसा तंज

जब पत्रकारों ने इंडिया गठबंधन मीटिंग के लिए नेताओं के पीछे करोड़ों रुपए के खर्च किए जाने को लेकर शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी और शिंदे के नेता लोगों को यह जानकारी दें कि सूरत और गुवाहाटी चार्टर प्लेन की व्यवस्था किसने की थी? वहां होटल में ठहरने का इंतजाम किसने किया था?

Tags:    

Similar News