उपचुनाव मतगणना लाइव 2024: अमरवाड़ा में भाजपा के कमलेश शाह 3252 वोटों से जीते
- 332 मतदान केन्द्रों की मतगणना के लिये लगाई जाएंगी 17 टेबल्स
- मतगणना स्थल पर रहेगी त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
- ईवीएम मतों के लिए 17 एवं पोस्टल बैलेटस् की मतगणना के लिये 4 टेबलें लगी
डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी के कमलेश शाह ने कांग्रेस कैंडिडेट धीरन शाह को 3252 मतों से हराया। बीजेपी कांग्रेस के बीच मुकाबला दिलचस्प रहा। आपको बता दें मतों की गणना सुबह आठ बजे से शुरु हुई थी। मतगणना शासकीय पीजी कॉलेज भवन, छिंदवाड़ा में दो हॉल में हुई। मतगणना 20 राउंडस् में सम्पन्न हुए। पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हुई, उसके बाद ईवीएम मतों की मतगणना हुई। पोस्टल बैलेट के लिए चार और ईवीएम मतों की गणना के लिए 17 टेबलें लगाई गई। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 332 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा वोट डाले गए। मतगणना शुरू होने के एक घंटे बाद रुझान आना शुरू हो गए थे। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था।
#ByElectionResults: छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधान सभा उप चुनाव की मतगणना..#ByElections #ByElection2024 #amarwarabyelections #Amarwara #MadhyaPradesh #ByPollResults @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/sxAjoOHob4— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) July 13, 2024
त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना के सभी इंतजाम पूरे हो चुके हैं। रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गये हैं।मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर पर प्रवेश नहीं करेगा। मतगणना कर्मियों का त्रि-स्तरीय रेण्डमाईजेशन हुआ है।
मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित रहेगा। किसी को भी मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं हैI केवल आरओ, एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर जो ईटीपीबीएमएस/इनकोर से जुडे हैं, वे केवल ईटीपीबीएमएस/इनकोर ओपन करने के लिए ओटीपी हेतु मोबाइल ले जा सकेंगे।
मतगणना शुरू होने के एक घंटे बाद रुझान आना शुरू हो जाएंगे। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था। उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी के बीच है। 2023 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा से कांग्रेस के टिकट पर कमलेश शाह जीते थे। लोकसभा चुनाव से पहले शाह ने कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। उनके दल बदल से ये सीट खाली हुई थी। जिसके चलते यहां उपचुनाव हो रहा है।
20 वें राउंड में बीजेपी को 3850 और कांग्रेस के धीरन को 2345 वोट मिलें। बीजेपी को कुल 82988 और कांग्रेस को 79742 वोट मिले। बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने कांग्रेस के धीरन शाह को 3252 वोटों से मात दी।
18 वें राउंड में बीजेपी को 6575 और कांग्रेस के धीरन को 3793 वोट मिलें। 19 वें राउंड में बीजेपी के कमलेश शाह को 5659 और कांग्रेस के धीरन को 4625 वोट प्राप्त हुए। 19 वें चरण तक बीजेपी को कुल 79138 वोट और कांग्रेस को 77397 वोट मिल है। अंतिम और आखिरी 20 वां चरण बाकी है।
अमरवाड़ा में 19 वें राउंड में भाजपा 1,741 वोटों से आगे,दो मशीनें खराब होने से काउंटिंग रूकी रही।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो मशीन बंद है जिसके चलते काउंटिंग रुकी है। मशीन ठीक की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 86 वें नंबर की ईवीएम खराब, डूंगरिया पोलिंग बूथ की बताई जा रही है मशीन।
17 वें राउंड में बीजेपी के कमलेश शाह को 4593 वोट प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस के धीरन शाह को 3833 वोट मिले। 18 वें राउंड में बीजेपी को 6575 वोट मिले जबकि कांग्रेस को 3793 वोट मिले। दोनों राउंड के बाद बीजेपी के कमलेश शाह 713 वोटों से आगे
अमरवाड़ा में 18वें राउंड के बाद बीजेपी के कमलेश शाह करीब 800 वोटों से आगे हो गए है। कांग्रेस उम्मीदवार धीरन शाह पिछड़े
16 वें राउंड के बाद कांग्रेस के धीरन शाह बीजेपी के कमलेश शाह से 2829 वोटों से आगे चल रहे है। इस राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार को 3699 जबकि बीजेपी कैंडिडेट को 4880 वोट मिले। बीजेपी को अभी तक कुल वोट 62311 जबकि कांग्रेस को 65146 मत प्राप्त हुए है। 16 वें राउंड के बाद कांग्रेस उम्मीदवार की लीड़ घटी, 2829 वोटों से आगे धीरन शाह।भाजपा के कमलेश शाह चौथे राउंड से पीछे चल रहे है ।
#AmarwaraByElectionResult: छिंदवाड़ा में कांग्रेस की बढ़त पर समर्थकों ने उत्साह जय दादा जी के नारे लगाए
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) July 13, 2024
.
.#Chhindwara #amarwarabyelection #ByElection #ByElection2024 #VoteCounting #ByPollResult #Election2024 @INCMP pic.twitter.com/CftKpiB4y6
अमरवाड़ा विधान सभा उपचुनाव की मतगणना में चौथे राउंड से भाजपा के वोट कम होते गए।13 वें राउंड में कांग्रेस 5124 वोटों से आगे चल रहे है।14 वें राउंड में बढ़त का आंकड़ा 3 हजार के नीचे तक आ गया। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के नतीजे रोचक होते जा रहे है। मतगणना के तीन राउंड तक जहां भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे थे, वहीं चौथे राउंड से लगातार वे पीछे होते गए। चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र शा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह से 2224 वोटों से आगे हो गए और लगातार वे आगे चल रहे है। 13 वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र शाह 5128 वोटों से आगे चल रहे थे। 14वें राउंड में लीड कम हो गई और 5128 से घटकर 2981 तक आ गई।
15 वें राउंड के बाद कांग्रेस के धीरन शाह बीजेपी के कमलेश शाह से 4010 वोटों से आगे चल रहे है। इस राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार को 4595 जबकि बीजेपी कैंडिडेट को 3560 वोट मिले। बीजेपी को अभी तक कुल वोट 57431 जबकि कांग्रेस को 61447 मत प्राप्त हुए है।
14 वें राउंड के बाद कांग्रेस के धीरन शाह बीजेपी के कमलेश शाह से 2975 वोटों से आगे चल रहे है। इस राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार को 3497 जबकि बीजेपी कैंडिडेट को 5644 वोट मिले। बीजेपी को अभी तक कुल वोट 53871 जबकि कांग्रेस को 56852 मत प्राप्त हुए है।