लोकसभा चुनाव 2024: कानपुर में भाजपा नेता और दरोगा के बीच तीखी बहस, नेता ने पत्नी के साथ अभद्रता के लगाए आरोप
- बीजेपी नेता की पुलिस अधिकारी से झड़प
- बीजेपी नेता उच्च अधिकारियों से की शिकायत
- दरोगा ने मांगी माफी
डिजिटल डेस्क, कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दिन भाजपा जिलाध्यक्ष और मतदान केंद्र पर तैनात दरोगा के बीच तीखी बहस हुई। 13 मई को वोटिंग के दौरान भाजपा नेता ने पुलिस दरोगा पर पत्नी के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया। इस दौरान बीजेपी नेता और दरोगा के बीच दो बार तीखी बहस देखने को मिली। बीजेपी नेता ने दरोगा से खुद को गिरफ्तार करने को कहा । यहीं नहीं बीजेपी नेता ने बदसलूकी की शिकायत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार व डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव से की। उच्च अधिकारियों ने शिकायत के बाद दरोगा को मतदान केद्र से हटा दिया गया। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार बाद में एसओ रावतपुर ने फोन पर बीजेपी जिला अध्यक्ष से माफी भी मांग ली।
आपको बता दें ये पूरा मामला कानपुर पब्लिक इंटर कालेज डबलपुलिया काकादेव मतदान केंद्र में सोमवार 13 मई को सुबह करीब आठ बजे का है जब भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे मतदान केंद्र पर पहुंचे थे। पति -पत्नी दोनों का बूथ अलग अलग था। भाजपा नेता पांडेय ने धनुष बना एक पटका पहना था।
पहले से मतदान केंद्र पर तैनात दरोगा संजय कुमार ने पटका उतार कर आने को कहा और बोला में भी एमए एलएलबी हूं। दरोगा से दीपू पांडे ने पूछा की धनुष किस पार्टी का निशान है। इस पर दरोगा ने जबाब दिया की शिव सेना का तब भाजपा नेता ने कहा वह तो यहां से चुनाव नहीं लड़ रही, फिर क्या दिक्कत हैं।
तीखी बहस के बाद नेता वोट डालने चला गया। भाजपा नेता के मुताबिक जब पत्नी वोट ड़ाल कर निकल आई तो दरोगा ने पार्टी को लेकर कुछ अपशब्द कहे, जिन को सुनकर पत्नी रोने लगीं। भाजपा नेता ने पत्नी को देखा तो बहस तकरार में बदल गई ।इस पूरी घटना को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
दीपू पांडेय और दरोगा के बीच हुई नोकझोंक का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दीपू पाण्डेय कह रहे हैं, तुम उंगली दिखाकर बात कर रहे हो। तुमने पार्टी के बारे में क्या कहा कार्यकर्ताओं को बेइज्जत कर रहे हो। यहां मतदान रुकवाना चाहते हो। दरोगा बोला सॉरी साहब। तब नेता अड़ गए कि मुझे गिरफ्तार करो अभी गिरफ्तार करो। वायरल वीडियो की पुष्टि भास्कर हिंदी नहीं करता है।