हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने की पीएम मोदी से मुलाकात

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-11 16:14 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश में भारी वर्षा के कारण हुए जलभराव की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और साथ ही 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा भी की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में पूरी हुई केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें हरियाणा में कुछ बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करने का निमंत्रण भी दिया।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश में जलभराव तथा बाढ़ जैसी वर्तमान स्थिति से अवगत कराया है। पिछले दो दिनों के दौरान हरियाणा में बारिश अच्छी हुई है और हिमाचल प्रदेश में भी ज्यादा बारिश होने के कारण भारी मात्रा में पानी हरियाणा में आ गया है। ज्यादा जलभराव वाले निचले स्थानों से लोगों को दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित करना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि रविवार और सोमवार को बरसात के कारण यमुना नदी का पानी तीन लाख 60 हजार क्यूसिक को छू गया था लेकिन आज यमुना का जल स्तर तीन लाख क्यूसिक से नीचे आ गया है और मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अब अगले कुछ दिनों में राज्य में बरसात कम होगी।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अंबाला क्षेत्र में जलभराव इसलिए ज्यादा हुआ क्योंकि वहां पर दोनों तरफ से पानी की मार पड़ी। एक तरफ से एसवाईएल नहर में पानी आ गया तथा दूसरी तरफ से घग्गर व टांगरी नदियों में उफान से वहां जलभराव हुआ। इससे उस क्षेत्र के 12-13 गांवों पर प्रभाव पड़ा और उन गांवों के लगभग 25 से 30 हजार लोगों को दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। उन्हें सार्वजनिक स्थलों जैसे स्कूल, बैंकेट हॉल आदि में रखा गया है और प्रशासन, एनडीआरएफ तथा सेना सभी मिलकर राहत व बचाव कार्यो में लगे हैं। इन लोगों के लिए भोजन, पानी तथा जरूरी वस्तुएं पहुंचाई जा रही हैं। इसके लिए व्यवस्थाएं कर दी गई है। उनके लिए अलग से कैंटीन की व्यवस्था की गई है तथा बहुत सारी सामाजिक संस्थाएं भी राहत व बचाव कार्यो में सहयोग कर रही है।

साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि पानीपत में भी एक स्थान पर नहर में कटाव हुआ था, जिसे कन्ट्रोल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पानी का फैलाव होने से नुकसान कम होता है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पंचकुला में कुछ पुल टूटे है और मोरनी क्षेत्र में भू-स्खलन हुआ है। अब वर्षा रूकने के बाद सभी विभाग अपने-अपने तौर पर व्यवस्थाओं को ठीक करेगें और आने वाले 24 से 48 घण्टों में स्थिति सामान्य होने की आशा है।

उन्होंने प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाया है कि किसी का भी कोई भी नुकसान हुआ है तो उसकी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी। हरियाणा सीएम ने आगे यह भी बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को प्रदेश में पूरी हुई केन्द्रीय योजनाओं की भी जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना को पूरा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। प्रदेश के सभी 6500 गांवों में इस योजना को लागू कर पूरा किया गया है। इसी प्रकार ग्राम सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से भारत नेट परियोजना के अंर्तगत गांवों को इंटरनेट सुविधा से जोड़ने की परियोजना को भी राज्य ने पूरा कर लिया है। इसके तहत सभी सार्वजनिक सेवाओं की जगहों, चाहे ग्राम सचिवालय हो या आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल, पीएचसी, सीएचसी आदि सभी संस्थाओं को इंटरनेट से जोड़कर हरियाणा में आईटी क्षेत्र में बड़ा काम पूरा कर लिया है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को हरियाणा में कुछ बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का भी न्योता दिया है। सीएम ने कहा कि गुरूग्राम तथा नूंह जिलों में अरावली सफारी पार्क विकसित करने व रेवाड़ी में एम्स स्थापित करने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से इन दोनों के साथ-साथ अन्य कई परियाजनाओं के शिलान्यास करने के लिए समय देने का भी अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान हरियाणा के सीएम ने अगले वर्ष होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News