Haryana Election Results 2024: हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक, पूर्ण बहुमत से बनाई सरकार, कांग्रेस के खाते में 37 सीटें
विनेश फोगाट मतगणना केंद्र से निकलीं बाहर
जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगट जींद में मतगणना केंद्र से बाहर निकलीं। आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, वह जुलाना सीटे से आगे चल रही हैं।
इलेक्शन कमीशन का अपडेट
इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, बीजेपी हरियाणा में 38 सीटों के साथ सबसे आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस के पाले में 31 सीटें हैं। INLD और निर्दलीय ने 1 का आंकड़ा हासिल किया है।
हरियाणा में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ा
हरियाणा में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ दिया है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 42 सीट से आगे
कांग्रेस को बड़ा झटका, आंकड़ों में हुई गिरावट
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने 60 का आंकड़ा पार किया था। हालांकि अब पार्टी 42 सीटों से आगे है। वहीं बीजेपी राज्य में कमाल का कमबैक करती हुई नजर आ रही है। भाजपी 40 सीटों से आगे है।
भूपिंदर सिंह हुड्डा 5,000 वोटों से आगे
गढ़ी सांपला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा 5,000 वोटों से आगे चल रहे हैं। बता दें कि, भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्य की गढ़ी सांपला सीट से राज्य के दो बार सीएम रह चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हु्डा चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। इस सीट पर जाट समुदाय अच्छी खासी संख्या में है और हुड्डा इसी समुदाय से आते हैं।
2019 में बीजेपी-कांग्रेस को कितनी मिली थी सीटें?
हरियाणा चुनाव के शुरु रुझानों में कांग्रेस बहुमत पार कर चुकी है। वहीं, एक दशक से बीजेपी राज्य की कमान संभाले हुए है। हालांकि, शुरुआती रुझानों को देखते हुए भाजपा हैट्रिक बनाने से चूंकती नजर आ रही है।
2019 के नतीजे
हरियाणा में कांग्रेस 65 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस हरियाणा में सबसे आगे चल रही है। पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर 65 सीटों पर बढ़ता बनाई है। वहीं, बीजेपी का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है। भाजपा को सिर्फ 14 सीटों पर आगे चल रही है। अगर INLD और अन्य की बात करें तो वह 3-3 सीटों पर आगे है। वहीं, दुष्यंत चौटाला की JJP एक सीट पर आगे है।
किस सीट से कौन आगे?
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से आगे
जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे
अंबाला कैंट से अनिव विज आगे
कैथल से आदित्य सुरजेवाला आगे
रानिया से अर्जुन चौटाला आगे
गढ़ी सांपला-किलोई से भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे
तोशाम से श्रुति चौधरी आगे
हरियाणा के इंदरवाल सीट पर निर्दलीय कैंडिडेट जीएम सरूरी आगे चल रहे हैं
हमें परिणाम का है इंतजार- बादली सीट से बीजेपी उम्मीदवा
बादली विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट ओम प्रकाश धनखड़ ने हरियाणा चुनाव को लेकर कहा- हमें शानदार परिणामों की प्रतीक्षा है, दोपहर के बाद तय हो जाएगा कि सरकार बन रही है। जितने शानदार तरीके से चुनाव लड़ा गया है उतनी ही शानदार जीत की प्रतीक्षा है। एग्जिट पोल कभी सत्य कभी असत्य होते हैं।