भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग, काबू पाने को एयरफोर्स की मदद मांगी
मुख्यमंत्री चौहान ने आग के प्रारंभिक कारणों को जानने के लिए कमेटी घोषित की है। इसमें एसीएस होम राजेश राजौरा,पीएस अर्बन नीरज मंडलोई पीएस पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी-फायर सदस्य बनाए गए हैं। यह कमेटी जांच के प्रारंभिक कारणों का पता कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री चौहान को सौंपेगी। आग की विकरालता को लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से बात की और आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी। रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को निर्देश दिया। उनके निर्देश पर 32 विमान और 15 हेलीकॉप्टर भोपाल पहुचेंगे। ये सतपुड़ा भवन में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे। इन विमानों के लिए भोपाल एयरपोर्ट रातभर खुला रहेगा।
बताया गया है कि सतपुड़ा के जिन मंजिलों में आग लगी है, वहां मूलत: तीन विभाग हैं - आदिम जाति कल्याण विभाग, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग। इन सभी मंजिलों में इनमें से किसी भी विभाग का टेंडर, प्रैक्योरमेंट संबंधी कोई कार्य नहीं होता है, मूलत: यहां स्थापना संबंधित विभागीय कार्य होते हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा कर सतपुड़ा में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को आग बुझाने के प्रदेश सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों (आर्मी, एयरफोर्स, भेल, सीआईएएसएफ, एयरपोर्ट एवं अन्य) से मिली मदद से भी अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|