बजट सत्र 2024-25: आंध्र-बिहार को लेकर बड़ी घोषणा, नई टैक्स रिजीम में बड़ी छूट, 15 लाख पर 20 परसेंट से ज्यादा टैक्सन नहीं
बजट भाषण के तुरंत बाद मार्केट में आया उछाल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण के तुरंत बाद बाजार में उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स 152.18 या 0.19 अंक से बढ़कर 80,654 पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 30.25 से बढ़कर 012 प्रतिशत ऊपर 24,539 पहुंच आ गया है।
वित्त मंत्री ने ग्लोबल चुनौतियों का किया जिक्र
बजट कार्यवाही शुरू होने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्लोबल चुनौतियां के बारे में जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ग्लोबल चुनौतियां होने के बावजूद दुनियाभर में भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है। कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान और नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके जरिए स्टोरेज और मार्केटिंग को सहारा देकर आत्मनिर्भरता पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
बजट से पहले बाजार की स्थिति
संसद में 11 बजे बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। लेकिन, इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स एनएसई का निफ्टी लगभग सपाट हो गया है। सेंसेक्ट 5.04 लुढ़कर 80,497 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 17.30 अंक से नीचे 24,491 पर पहुंच गया है। बजट की कार्यवाही 11 बजे शुरू हो चुकी है।