बजट सत्र 2024-25: आंध्र-बिहार को लेकर बड़ी घोषणा, नई टैक्स रिजीम में बड़ी छूट, 15 लाख पर 20 परसेंट से ज्यादा टैक्सन नहीं
- 23 जुलाई को मोदी सरकार 3.0 के तीसरे कार्यकाल का पूर्व बजट
- संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को मोदी सरकार 3.0 के तीसरे कार्यकाल का पूर्व बजट पेश करने जा रही है। संसद में सुबह 11 बजे वित्त मंत्री भाषण की शुरूआत के साथ बजट को पेश करेंगी।
केंद्रीय सरकार के बजट पर ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने कहा, "मैं वित्त मंत्री का धन्यवाद करती हूं... ओडिशा के विकास के लिए पर्यटन बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है, यहां वन्य जीव, भूदृश्य, राजमार्ग है... ओडिशा की खूबसूरती, उसके पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने जो भूमिका निभाई है, उसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं... हम आश्वस्त हैं कि ओडिशा का तेजी से विकास होगा।"
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजूद ने बजट को लेकर विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा ,"इतना अच्छा बजट बार-बार देखने को नहीं मिलता है। यह बजट ग्रोथ ओरिएंटेड बजट है। बिहार में बाढ़ की समस्या सालों से चलती आ रही है। बिहार और आध्र को कुछ मिला है तो विपक्ष को दर्द क्यों हो रहा है।"
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "अभी 4 करोड़ नौकरी की बात कर रहे हैं लेकिन 10 साल में आपने कितनी नौकरी दी? नीतीश कुमार किंगमेकर रहे हैं लेकिन उन्हें विशेष पैकेज भी नहीं दिया. जितनी बंद पड़ी फैक्ट्रियां हैं उसपर कुछ दीजिए, एयरपोर्ट पर दीजिए... विशेष पैकेज, विशेष राज्य के लिए भीख मत मांगिए आप(JDU) मंत्रिमंडल से हट जाइए..."
केंद्र सरकार के बजट 2024-2025 पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह बजट नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से डरा हुआ है। इनके खुद का कोई विजन नहीं है। बोलने को तो बहुत कुछ बोला जाता है। लेकिन, अब देखना यह होगा कि बजट में इन घोषणाओं को अमल में कैसे लाएंगे।
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैकस को लेकर बड़ी घोषण की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरकार का यह बजट देश के मध्य वर्गीय लोगों को तोहफा है। नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडेक्शन 50 हजार था। जिसे बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया गया है।
- बजट में महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान जोड़ा गया है।
- पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी
- राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना को समाप्त किया जाएगा।
- केंद्रीय बजट 2024-25 में माइक्रो-स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs) और मैन्युफैक्चरिंग में विशेष रूप से श्रम-गहन विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
- MSMEs को उनके तनाव की अवधि के दौरान बैंक ऋण जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की घोषणा की गई
- मुद्रा ऋण की सीमा ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख कर दी गई है।
बजट में इनकम टैक्स में राहत दी गई है। टीडीएस का सही समय पर भुगतान ना होने पर अपराध नहीं होगा।
बजट में मोबाइल को लेकर बड़ी छूट दी गई है। स्मार्ट फोन के चार्जर के रेट में गिरावाट आएगी। मार्केट में बिजली के तार और एक्सरे मशीन के रेट भी कम होंगे। इसके अलावा कैंसर की बीमारी में इस्तेमाल होने वाली तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी की दर कम कर दी गई है। सोना चांदी में सीमा शुल्क भी कम कर दिया गया है।
बजट 2024-2025 के मुताबिक, देश के 100 बड़े शहरों से जुड़े जलापूर्त और सीवेज ट्रीटमेंट के लिए परियोजनाएं की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा 30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों में आवागमन के मद्देनजर विकास योजनाओं को शुरु किया जाएगा। पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 1 करोड़ शहरी और मध्य वर्गीय परिवारों को लाभ पहुंचाया जाएगा। बजट में चयनित शहरों के लिए 100 साप्ताहिक हाट और स्ट्रीट फूड हब का निर्माण किया जाएगा।
- काशी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा.
- बिहार में पर्यटन पर बजट में जोर दिया गया है.
- नालंदा में पर्यटन का विकास
- बिहार में राजगीर टूरिस्ट सेंटर का निर्माण
- बाढ़ आपदा पर बिहार के लिए 11000 करोड़ का प्रावधान