मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट: मध्यप्रदेश में बीजेपी का ऐतिहासिक प्रदर्शन, सभी 29 सीटों पर जीती पार्टी, इंदौर में जीत का बनाया नया रिकॉर्ड
शहडोल सीट पर भाजपा की हिमाद्री सिंह 1 लाख 67 हजार मतों से आगे
शहडोल संसदीय सीट मतगणना के आठवें राउंड तक भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह 1 लाख 67 हजार 446 मतों से आगे चल रही हैं। आठ राउंड की गणना पूरी होने के बाद भाजपा को 2 लाख 95 हजार 275 मत मिले। वहीं दूसरे नंबर पर चल रहे कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को को 1 लाख 27 हजार 829 मत मिले। तीसरे नंबर पर 1843 मतों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार अनिल सिंह धुर्वे हैं। नोटा को 982 मत मिले।
99 प्रतिशत बैटरी पर कांग्रेस एजेंटों ने जताई आपत्ति
मतगणना के दौरान ईवीएम में 99 प्रतिशत बैटरी पर जैतपुर विधानसभा के कांग्रेस एजेंटों ने आपत्ति दर्ज करवाई। मतगणना रुकवाकर बैटरी परसेंटेज की जांच करवाने की मांग रखी। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर शहडोल तरूण भटनागर मतगणना रूकवाने की मांग यह कहकर खारिज कर दिया किया मतदान के दौरान बैटरी चार्ज हो रही थी, इसलिए कम नहीं हुई।
गर्मी का असर, खाली पड़े पंडाल
शहडोल संभागीय मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए बनाए गए पंडाल पर गर्मी का असर दिखा। दोपहर 1 बजे तक पंडाल खाली रहे। कुछ कार्यकर्ता यहां पहुंचे भी तो पंडाल से बाहर पेड़ के छांव तले मतगणना से प्राप्त परिणाम सुनते रहे।
#शहडोल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार 1 लाख 67 हजार वोटों से आगे..@BJP4India @BJP4MP #LokSabhaElection2024 #BigBreaking #400Paar #ElectionsResults #ElectionResults2024 #LoksabhaElectionResults #EVM_VVPAT pic.twitter.com/Tf2ucSyl37
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 4, 2024
छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने स्वीकार की हार
कमलनाथ का गढ़ जाने वाली छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ 60 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं। इस बीच नकुलनाथ के पिता और राज्य के पूर्व सीएम ने हार स्वीकार कर ली है।
सागर सीट पर बीजेपी ने बनाई बड़ी बढ़त
सागर सीट पर बीजेपी 228241 वोटों से आगे
- लता वानखेड़े (भाजपा) -387971
- चन्द्रभूषण सिंह (कांग्रेस) - 159730
विदर्भ की 10 सीटों में, 7 पर महाविकास आघाडी और 3 पर महायुति आगे
विदर्भ की 10 सीटों में 7 पर महाविकास आघाडी और 3 पर महायुति आगे
- नागपुर - भाजपा
- रामटेक - काँग्रेस
- भंडारा गोंदिया - भाजपा
- गडचिरोली - काँग्रेस
- चंद्रपुर - कांग्रेस
- बुलढाणा - शिवसेना शिंदे
- अकोला - कांग्रेस
- अमरावती - काँग्रेस
- वर्धा - राष्ट्रवादी शरद पवार
- यवतमाल - शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे
महाराष्ट्र में बीजेपी, कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी को बराबर सीटें, बारामती सीट पर सुप्रिया सुले ने बनाई बढ़त
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी, कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी 11-11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं राज्य की बारामती सीट से एनसीपी (शरदचंद पवार गुट) की सुप्रिया सुले एनसीपी की सुनेत्रा अजीत पवार से 9263 वोटों से जीत रही हैं।
राजगढ़ में वोट की गिनती रुकी
मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट पर फिलहाल वोट की काउंटिंग रुक गई है। सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय ने कहा, "ईवीएम की सील मैच नहीं की, इसलिए काउंटिंग रुकवाई।"
राजगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रोड़मल नागर 24 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह पीछे चल रहे हैं।
— ANI (@ANI) June 4, 2024
नरसिंहपुर में बीजेपी ने बनाई 12 हजार वोटों की लीड
होशंगाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नरसिंहपुर में 5 चरण में बीजेपी के दर्शन सिंह चौधरी करीब 12 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस के संजय शर्मा 18866 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
नरसिंहपुर में 5 चरण में #BJP के दर्शन सिंह चौधरी करीब 12 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं #Congress के संजय शर्मा 18866 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।..#LokSabhaElection2024 #BigBreaking #400Paar #ElectionsResults #ElectionResults2024 #LoksabhaElectionResults #EVM_VVPAT pic.twitter.com/pF9UEPTqH7
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 4, 2024
चौथे राउंड में फग्गन सिंह कुलस्ते 19 वोटों से आगे
#ElectionsResults: चौथे राउंड में बालाघाट से #FagganSinghKulaste 19 हजार वोटों से आगे..#Balaghat #LokSabhaElection2024 #BigBreaking #400Paar #ElectionResults2024 #LoksabhaElectionResults #EVM_VVPAT pic.twitter.com/MaVHvJDAyE
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 4, 2024
इंदौर ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम, सबसे ज्यादा नोटा पड़े
लोकसभा चुनाव में अब तक सबसे ज्यादा NOTA पर मतों में इंदौर ने रिकॉर्ड बनाया है। अब तक यहां नोटा को 59463 वोट मिले हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार का गोपालगंज 51,660 वोट के साथ नोटा वोट मामले में सबसे ऊपर था।
मध्यप्रदेश में सभी सीटों पर बीजेपी ने बनाई बढ़त, सीएम डॉ. यादव ने दी बधाई
#WATCH भोपाल (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मुझे संतोष है कि पूर्ण बहुमत के साथ फिर से मोदी की सरकार बनने वाली है...मध्य प्रदेश में बीजेपी 29 की 29 सीटों से आगे चल रही है। मैं सभी बधाई देता हूं..." pic.twitter.com/SHmfbz7xCw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024