मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट: मध्यप्रदेश में बीजेपी का ऐतिहासिक प्रदर्शन, सभी 29 सीटों पर जीती पार्टी, इंदौर में जीत का बनाया नया रिकॉर्ड
सतना से बीजेपी प्रत्याशी 8 हजार वोटों से आगे
#सतना लोकसभा में दूसरे राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह करीब 8000 से वोट से आगे
दूसरा राउंड
1. गणेश सिंह-58403
2. सिद्धार्थ कुशवाहा-49391
3. नारायण त्रिपाठी-21934
4. अजीज अहमद कुरैशी-280
5. अजीत जायसवाल-222
6. अशोक कुमार गुप्ता-159
7. अशोक साकेत-377
8. ननकू यादव-183 pic.twitter.com/8IXledCgXK— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 4, 2024
वोट डाइवर्ट का आरोप लगाकर मतगणना केंद्र से बाहर निकली रीवा से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा
#ElectionsResults: वोट डाइवर्ट का आरोप लगाकर मतगणना केंद्र से बाहर निकली रीवा से कांग्रेस प्रत्याशी #NeelamMishra
.#Rewa #Congress #BJP #LokSabhaElection2024 #BigBreaking #400Paar #ElectionResults2024 #LoksabhaElectionResults #EVM_VVPAT pic.twitter.com/szwm4KA6xP— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 4, 2024
दमोह में बीजेपी के राहुल लोधी 27053 वोटो से आगे
दमोह सीट पर बीजेपी आगे..
भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी (50740) ने बनाई 27053 वोटो की बढ़त
कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी को मिले 23687 मत
.
.#LokSabhaElection2024 #400Paar #ElectionsResults #ElectionResults2024 #LoksabhaElectionResults #EVM_VVPAT #ExitPoll— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 4, 2024
रीवा सीट पर बीजेपी आगे, जनार्दन मिश्रा 15 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
#Rewa: रीवा सीट पर बीजेपी आगेदो राउंड की वोटिंग में बीजेपी के जनार्दन मिश्रा को 20936 और कांग्रेस की नीलम मिश्रा को 4851 वोट मिले। ..#LokSabhaElection2024 #BigBreaking #400Paar #ElectionsResults #ElectionResults2024 #LoksabhaElectionResults #EVM_VVPAT
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 4, 2024
सीधी में बीजेपी उम्मीदवार 15395 वोटों से आगे
सीधी लोकसभा निर्वाचन 2024 रूझान
भाजपा- Dr राजेश मिश्रा- 15395
कंग्रेस - कमलेश्वर पटेल 8710
भाजपा प्रत्याशी 6685 से आगे
छिंदवाड़ा में बंटी साहू ने बनाई 14 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त
छिंदवाड़ा लोकसभा में दूसरे राउंड की काउंटिंग में विवेक बंटी साहू 14775 वोट की बढ़त बनाए हुए हैं।
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी से आगे निकली महायुति, 21 सीटों पर बनाई बढ़त
महाराष्ट्र में महायुति ने 21 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि महाविकास अघाड़ी 16 सीटों पर आगे चल रही है। इनके अलावा 1 सीट पर एआईएमआईएम और दो पर अन्य ने लीड बनाई हुई है।
होशंगाबाद सीट पर बीजेपी आगे, कांग्रेस के संजय शर्मा करीब 4696 वोटों से पीछे
मध्यप्रदेश की होशंगाबाद सीट पर बीजेपी ने ली 4696 वोटों की लीड ले ली है। चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार दर्शन सिंह चौधरी को अब तक की मतगणना में 11267 वोट मिले हैं। वो कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा से 4696 वोटों से आगे चल रहे हैं।
भोपाल में भाजपा को बड़ी बढ़त
भोपाल से भाजपा के आलोक शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव से आगे चल रहे हैं। उन्हें 20224 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 5231 मत मिले हैं। इस तरह भाजपा 14993 वोटों की लीड लिये हुए है।
छिंदवाड़ा से कांग्रेस के लिए आई बुरी खबर, नकुलनाथ 5 हजार वोटों से पीछे
मध्यप्रदेश में कांग्रेस का मजबूत किला माने जाने वाली छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार बंटी साहू 5 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां से कांग्रेस ने एक बाऱ फिर नकुलनाथ को प्रत्याशी बनाया है।