किसान आंदोलन 2.0: तीन नए क्रिमिनल कानून, एमएसपी समेत कई मुद्दों के विरोध में दिल्ली कूच करने की तैयारी में जुटे किसान, 15 अगस्त को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च
- शंभू बॉर्डर पर जारी है किसान आंदोलन
- किसानों ने दिल्ली कूच करने की बनाई रणनीति
- 15 अगस्त को निकालेंगे ट्रैक्टर रैली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एमसपी समेत 13 मांगों को लेकर दिल्ली से सटे शंभू बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच किसान के प्रमुख संगठनों ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से घोषित तीन नए क्रिमिनल कानून के खिलाफ किसानों ने दिल्ली कूच करने जा रहे हैं। इस बात का ऐलान किसान मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को किया है। इसके अलावा किसान संगठनों ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर मार्च निकालने का भी ऐलान किया है। किसानों ने राजधानी दिल्ली से सटे संघु और शंभु समेत आसपास के बॉर्डर पर पहुंचने का आह्वान किया है। ट्रैक्टर मार्च के जरिए किसान कृषि नीति और तीन नए क्रिमिनल कानूनों की कॉपी जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।
15 अगस्त को किसानों की ट्रैक्टर रैली
इतना ही नहीं बल्कि, किसान संगठनों ने 1 अगस्त को मोदी सरकार की 'अर्थी' जलाने का भी फैसला किया है। इस दौरान किसान जिला मुख्यालय में एमएसपी पर कानूनी गारंटी को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बता दें, 15 अगस्त के दिन किसान संगठनों ने देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालने की रणनीति तैयार की है। इस मौके पर किसान नए क्रिमिनल कानून की कॉपी का दहन कर विरोध प्रदर्शन जाहिर करेंगे। किसान संगठनों ने देशभर के किसानों से तीन नए क्रिमिनल कानून को लेकर केंद्र सरकार का विरोध करने की अपील की है। इसके लिए शंभू बॉर्डर पर किसानों ने अपने साथ महीनों का राशन लेकर पहुंचना शुरू कर दिया है।
हरियाणा के इन जगहों पर भी होगी रैली
बता दें, शंभू बॉर्डर पर किसान लंबे अरसे से डेरा जमाए हुए हैं। इसके बाद 31 अगस्त को किसानों के धरने को 200 दिन पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर किसान संगठनों ने देशभर के किसानों से शंभू बॉर्डर पहुंचने का आह्वान किया है। गौरतलब है कि हरियाणा के जिंद में 15 सिंतबर और पीपी में 22 सितंबर को किसानों की रैली आयोजित की जाएगी। इसके अलावा किसानों ने पूर्व केंद्रीयज मंत्री अजय टोनी के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत देने पर आलोचना की है। किसान आंदोलन के दौरान उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में आशीष पर किसानों को गाड़ीसे रौंदने का आरोप लगाया है। विरोध प्रदर्शन को लेकर किसानों ने कहा कि वह बॉर्डर खुलने के बाद वे ट्रैक्टर में सामान भरकर दिल्ली कूच करने की तैयारी करेंगे।