कैश फॉर क्वेरी मामला: लोकसभा से निष्कासित टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने नई दिल्ली में अपना सरकारी आवंटित आवास खाली किया

  • निष्कासित टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने खाली किया बंगला
  • कैश फॉर क्वेरी मामले में सदन से हो चुकी है निष्कासित
  • संपदा निदेशालय ने भेजा था नोटिस

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-19 07:12 GMT

 डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कैश फॉर क्वेरी मामले में लोकसभा सदन से निष्कासित टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने नई दिल्ली में अपना सरकारी आवंटित आवास खाली किया।

आपको बता दें कैश फॉर क्वेरी मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सांसदी गंवाने वाली महुआ को अब सरकारी बंगला खाली करना पड़ा, इससे पहले उन्हें संपदा निदेशालय की ओर से टीएमसी नेता को नोटिस जारी किया गया था। टीएमसी नेता महुआ को मिले नोटिस में स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि आवास को तुरंत खाली करों वरना जबरना खाली कराना पड़ेगा। लोकसभा सांसद के तौर पर महुआ को सरकारी बंगला अलॉट किया गया था, जिसे अब खाली करने को कहा गया है। आमतौर पर सांसदी जाने के बाद सांसदों को उन्हें अलॉट किए गए सरकारी बंगले को तुरंत खाली करना होता है।

सरकारी संपत्तियों को मैनेज करने का काम संपदा निदेशालय करता है। नोटिस में कहा गया है कि अगर महुआ खुद से बंगले को खाली नहीं करती हैं तो उन्हें परिसर से बेदखल किया जाएगा। आवास खाली कराने के लिए बल प्रयोग की बाात भी कही गई है।

आपको बता दें पिछले महीने लोकसभा से कैश फॉर क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा को पिछले साल 8 दिसंबर को निष्कासित कर दिया गया था। इससे पहले मोइत्रा का आवंटन रद्द करते हुए उन्हें 7 जनवरी तक बंगला खाली करने को कहा गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संपदा निदेशालय ने मंगलवार को उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया है। अब संपदा निदेशालय के अधिकारियों की एक टीम यह सुनिश्चित करने के लिए भेजी जाएगी कि सरकारी बंगला जल्द से जल्द खाली कराया जाए।

Tags:    

Similar News