लोकसभा चुनाव 2024: फिर बढ़ी इंडिया गठबंधन की मुश्किल, आज होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, पार्टी ने बताई वजह
- शनिवार को होगी इंडिया गठबंधन की बैठक
- ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल
- वयस्त होने का दिया हवाला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव होने में अब 4 महीने से भी कम का समय बचा है। केंद्र की मोदी सरकार से टक्कर लेने के लिए विपक्ष की पार्टियों ने मिलकर इंडिया गठबंधन तैयार किया है। यह गठबंधन भले ही चुनाव से पहले एकजुट होने का संदेश दे रहा है मगर मौजूदा हालात देखें तो अभी भी इन दलों के बीच आंतरिक विरोध बना हुआ है। ताजा मामले पर नजर डालें तो पं.बंगाल की सीएम और टीएमसी की शीर्ष नेता ममता बनर्जी ने शनिवार को होने वाली इंडिया गठबंधन की वर्चुअली बैठक में शामिल न होने का फैसला लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक के निमंत्रण के जवाब में टीएमसी ने कहा है कि ममता बनर्जी का पहले से कही और का कार्यक्रम तय है। लेकिन कहा यह जा रहा है कि टीएमसी दरअसल इस बात से नाराज है कि उसे बैठक की जानकारी देर से दी। एबीपी न्यूज ने टीएमसी के एक सूत्र के हवाले से बताया कि पार्टी को मीटिंग के बारे में 12 जनवरी की शाम सूचना दी गई। सीएम ममता बनर्जी उनके पहले से निर्धारित प्रोग्रामों में बिजी हैं, जिस वजह से वो मीटिंग में नहीं पहुंच पाएंगी। इसके अलावा पार्टी सूत्र ने भी यह भी बताया कि टीएमसी ने मीटिंग अगले हफ्ते रखने की सलाह गठबंधन को दी थी।
बता दें कि इस बैठक में गठबंधन के आला नेता सीट-बंटवारे की रणनीति बनाने और अलायंस के संयोजक का नाम तय पर बातचीत करेंगे। कहा जा रहा है कि अलायंस के संजोयक के लिए जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग सकती है।
कांग्रेस ने बताया मीटिंग का शेड्यूल
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने एक्स अकाउंट पर पार्टी के शेड्यूल के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, ''इंडिया की पार्टियों के नेता कल 13 जनवरी 2024 को सुबह 11:30 बजे जूम के माध्यम से मीटिंग करेंगे। मीटिंग में वे विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे, जैसे सीट-बंटवारे को लेकर शुरू हुई बातचीत, परसों इम्फाल के पास थौबल से शुरू होने जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भागीदारी और अन्य महत्वपूर्ण मामलों की। बदलेगा भारत जीतेगा इंडिया।''