तीसरे दौर की बैठक से पहले 'INDIA' गठबंधन से किस पार्टी को निकालने की बात कह रही है कांग्रेस? छिड़ सकता है सियासी संग्राम
- गठबंधन 'इंडिया' को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान
- ये बयान 'इंडिया' गठबंधन में ना लगा दें खट्टास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी को मात देने के लिए विपक्ष की ओर से गठबंधन 'इंडिया' का अनाउंसमेंट कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में की गई थी। इनके एलान के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने सवाल खड़े किए थे कि, महज भाजपा को हराने के लिए ये सभी पार्टियां एक छत के नीचे आई हुई हैं जिनका आपस में कभी समन्वय ही नहीं बैठा है। भाजपा के इस बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा होने की संभावना है क्योंकि कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने गठबंधन के साथियों को लेकर बड़ा बयान दे दिया है और कहा है कि कांग्रेस ही विपक्षी एकता की धुरी है। श्रीनेत का यह बयान इंडिया के अन्य दलों को नागवार लग सकता है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से खास बातचीत में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा "विपक्ष की धुरी कांग्रेस पार्टी है जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक है। इंडिया अलयांस देश को बचाने का काम कर रही है। इस गठबंधन में जिसका छोटा मन और महत्वाकांक्षा है, उस पर चर्चा होनी चाहिए और उसको हटाना चाहिए।"
31 अगस्त और 1 सितंबर को बैठक
कांग्रेस पार्टी की ओर से यह बयान तब आया है जब तीसरे दौर की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने जा रही है। सियासी जानकारों का मानना है कि, बैठक से पहले कांग्रेस ने ये बयान दे कर अन्य पार्टियों पर दबाव डालने की कोशिश की है और इशारों में यह उन्हें बताने का प्रयास किया है कि अन्य दल उसी के छत्र छाया में चलेंगे। विपक्ष का लगाम कांग्रेस के पास ही रहेगा। कांग्रेस के इस बयान पर अभी तक इंडिया गठबंधन के अन्य दलों की ओर से बयान सामने नहीं आया है। देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के इस बयान पर वो कैसे रिएक्ट करते हैं।
नीतीश से जोड़ कर देखा जा रहा है कांग्रेस का बयान
कांग्रेस का बयान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जोड़ कर देखा जा रहा है। हाल ही में नीतीश ने मुंबई में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर कहा था, "मैं मुंबई बैठक में जा रहा हूं। मुझे व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए। मैं बस बीजेपी के खिलाफ सभी को एकजुट करना चाहता हूं। मैं जा रहा हूं, और गठबंधन में कुछ और पार्टियां भी शामिल हो सकती हैं।" ऐसी चर्चाएं हैं कि, नीतीश कुमार गठबंधन इंडिया की ओर से संयोजक बनना चाहते हैं लेकिन इसके लिए सभी पार्टियां तैयार नहीं है। हाल ही में मीडिया में कुछ ऐसी खबरें चली थी कि वो गठबंधन इंडिया से नाराज चल रहे हैं। हो सकता है कि इसी बात को लेकर कांग्रेस ने सुशासन बाबू पर निशाना साधा हो।