मोदी 3.0: कांग्रेस को नहीं मिला प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण पत्र , जयराम रमेश ने कसा तंज
- रविवार शाम को मनोनित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे शपथ
- जेडीयू और टीडीपी ने एनडीए को दिया समर्थन
- राहुल गांधी बन सकते हैं नेता प्रतिपक्ष
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आए चार दिन बीत चुके हैं। बीजेपी इस बार बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। वहीं, एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, इस बार बीजेपी 272 के जादू आंकड़े पार करने में 32 सीटें पीछे रह गई। हालांकि, एनडीए कुल 292 सीटें लाकर बीजेपी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रहा है। मनोनित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।
बीजेपी पर निशाना
इस बीच मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "हमारे लिए कोई निमंत्रण नहीं आया है। 2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी के लिए नैतिक हार है। मोदी मुद्दा है और मोदी को 240 सीटें मिलती हैं। पंडित नेहरू को 1952, 1957, 1962 में दो तिहाई बहुमत मिला, उन्हें 370 सीटें और उससे भी ज़्यादा सीटें मिली थी। पिछले 10 साल में संसद पर बुलडोजर चलाया गया है।"
NDA में विरोधाभाष है- जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आगे कहा, "देखते जाइए क्या होता है, NDA में जो विरोधाभाष है। JDU कुछ चाहती है, TDP कुछ चाहती है, तो देखते जाइए।"