दिल्ली जल संकट: राजधानी में पानी सप्लाई को लेकर आतिशी ने हरियाणा सरकार पर बोला हमला, अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने की कही बात
- राजधानी दिल्ली में छाया जल संकट
- आप नेता आतिशी का हरियाणा सरकार पर हमला
- अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने का किया ऐलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पानी के संकट को लेकर हाहाकर मच रहा है। इसे लेकर सतारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार की जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला है। आप की दिग्गज नेता ने कहा है कि आज दिल्ली में 100 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रतिदिन) पानी की तंगी चल रही है।
इस संबंध में न्यूज एजेंसी पीटीआई ने रिपोर्ट पब्लिश की है। जिसके मुताबिक, दिल्ली में जल संकट के मुद्दे पर आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि अगर दिल्ली में 21 जून तक स्थिति में कोई सुधार नहीं आता है, तो वह अनिश्चितकाल तक अनशन पर बैठ जाएंगी।
आतिशी का हरियाणा सरकार पर हमला
मीडिया से बातचीत के दौरान आतिशी ने कहा, "मैंने हरियाणा के सीएम से बात की। उन्होंने कहा कि वो भी पानी हरियाणा होकर ही आएगा, हरियाणा ने हिमाचल का पानी भी देने से मना कर रखा है। हमारी हर कोशिश के बाद भी हरियाणा सरकार दिल्ली को पानी नहीं दे रही है।"
आतिशी ने आगे कहा, "दिल्ली के लोगों की ये परेशानी दूर करने के लिए हमने हर संभव प्रयास कर लिए। मैंने हिमाचल के मुख्यमंत्री से बात की। हरियाणा ने हिमाचल का पानी देने से भी मना कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि दिल्ली में पानी का संकट है लेकिन इसके बावजूद भी हरियाणा सरकार ने दिल्ली को पानी नहीं दिया।"
दिल्ली सरकार ने रखी ये मांगे
दिल्ली सरकार की मांगों के लेकर आतिशी ने कहा, "दिल्ली में 3 करोड़ लोग रहते हैं जिन्हें 1050 MGD पानी मिला है। हरियाणा को अगर दिल्ली को 100 MGD पानी देना भी है तो वो उसकी कुल MGD का 1.5 प्रतिशत है।"
आप नेता ने कहा, "दिल्ली में कुल पानी की सप्लाई 1050 MGD है जिसमें से 613 MGD हरियाणा से आता है। कल 18 जून को ये मात्रा घटकर 513 MGD हो गई है। आज के दिन 100 MGD पानी की कमी दिल्ली में है।"