कोलकाता में दिखा गठबंधन 'इंडिया' का नया पोस्टर, सेंटर में दिखी सीएम ममता बनर्जी, विपक्षी एकता की तीसरी बैठक जल्द
- कोलकाता में ममता बनर्जी का दिखा नया रूप
- आगमी लोकसभा चुनाव में होगा 'इंडिया' बनाम 'एनडीए'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए विपक्ष ने गठबंधन 'इंडिया' का एलान किया है। हाल ही के दिन में यूपीए से 'इंडिया' हुए गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में एक अलग तरह की उर्जा देखी जा रही है। विपक्षी दलों के नेताओं में विश्वास है कि साथ में आने से बीजेपी को केंद्र में आने से रोका जा सकता है। इसी सिलसिले में पश्चिम बंगाल से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सियासी गलियारों में एक बार फिर गठबंधन 'इंडिया' को चर्चा में ला दिया है। राजधानी कोलकाता में गठबंधन 'इंडिया' को लेकर नए पोस्टर लगाए गए हैं। जगह-जगह राजधानी पोस्टरों से पटती हुई दिखाई दे रही है। खास बात ये है कि जो पोस्टर सामने आए हैं उसमें केवल ममता बनर्जी की तस्वीर दिखाई दे रही है। जबकि विपक्ष के अन्य नेता इन पोस्टरों से नदारद नजर आ रहे हैं।
सामने आए पोस्टर में बीजेपी को ये संदेश देने की कोशिश की गई है कि साल 2024 में दिल्ली की मौजूदा सरकार जाने वाली है और राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में गठबंधन 'इंडिया' आने वाला है। इस पोस्टर में ममता बनर्जी की एक बड़ी तस्वीर के साथ लिखा गया है, 'अबकी बार दिल्ली में इंडिया सरकार।' इस पोस्टर के कई मायने निकाले जा रहे हैं। साथ ही इस पोस्टर को हिंदी भाषा में छापी गई है।
जल्द होगी विपक्षी एकता की तीसरी बैठक
साल 2024 के आम चुनाव के लिए 26 राजनीतिक दलों ने हाथ मिलाया है ताकि केंद्र की मोदी सरकार की जीत की रथ यात्रा को रोका जा सके। बिहार की राजधानी पटना में सबसे पहले विपक्षी एकता की मीटिंग हुई थी। इसके बाद कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दो दिवसीय ( 17-18 जुलाई) विपक्षी दलों की महा बैठक हुई थी। जिसमें यूपीए गठबंधन को इंडिया कर दिया गया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एलान किया था कि यूपीए को अब गठबंधन 'इंडिया' के नाम से जाना जाएगा। साथ ही उन्होंने इसका अर्थ 'इंडियन नेशनल डेवलवमेंटल इनक्लूसिव एलायंस' बताया था। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गठबंधन 'इंडिया' की तीसरी बैठक अगस्त महीने के आखिर तारीख या सितंबर के पहले हफ्ते में हो सकती है। जिसका आयोजन मुंबई में किया जाएगा। इस अहम बैठक की मेजबानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) मिलकर कर सकती हैं।
बीजेपी को मात देना कितना मुश्किल?
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, गठबंधन 'इंडिया' आगामी चुनाव को लेकर काफी उत्साहित है लेकिन बीजेपी को मात देना इतना आसान नहीं है। जिसका मुख्य कारण विपक्षी पार्टियों में एकता की कमी, क्योंकि 'इंडिया' में ऐसे कई दल शामिल हैं जो एक दूसरे के खिलाफ प्रदेश में चुनाव लड़ते रहे हैं जैसे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और कांग्रेस, केरल में लेफ्ट बनाम कांग्रेस और यूपी में सपा एवं कांग्रेस। सियासत के जानकारों का मानना है कि, अगर बीजेपी को मात देना है तो सबसे पहले इन्हें अपने-अपने राज्यों में एक दूसरे से समन्वय बनाना होगा तभी सत्ता की कुंजी हाथ में आ सकती है।