तेलंगाना की कमान मिलने के बाद मोदी कैबिनेट से जी. किशन रेड्डी का इस्तीफा तय, अन्य मंत्रियों को भी मिलने वाली है चुनाव जिताने की जिम्मेदारी

  • तेलंगाना का बनाया प्रदेश अध्यक्ष
  • कैबिनेट से अन्य को मिलेगी जगह

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-05 02:52 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा ने 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी संगठन में फेरबदल करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चार राज्यों- आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब और झारखंड में नए प्रदेश अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री डी. पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश, सुनील जाखड़ को पंजाब, बाबूलाल मरांडी को झारखंड और मोदी सरकार में मंत्री में जी. किशन रेड्डी को चुनावी राज्य तेलंगाना का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

तेलंगाना में के.चंद्रशेखर राव की सरकार के खिलाफ एक बड़ी चुनावी लड़ाई लड़ रही भाजपा आलाकमान ने बहुत ही उम्मीदों के साथ जी.किशन रेड्डी को दिल्ली से हटाकर तेलंगाना भेजने का फैसला किया है, क्योंकि कर्नाटक हारने के बाद अब तेलंगाना भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। इसी के साथ ही अब यह भी स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार के संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल एवं विस्तार से पहले जी.किशन रेड्डी मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे देंगे। लेकिन ऐसा करने वाले रेड्डी सरकार के एकमात्र मंत्री नहीं होंगे।

भाजपा सूत्रों की मानें, तो अगले 24-48 घंटे में पार्टी की एक और लिस्ट आने वाली है, जिसमें सरकार के कुछ और मंत्रियों को बतौर प्रदेश अध्यक्ष या प्रदेश प्रभारी अलग-अलग राज्यों में पार्टी को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और मोदी कैबिनेट में फेरबदल से पहले ये सभी मंत्री इस्तीफा दे देंगे ताकि नए लोगों को केंद्र में मंत्री बनाया जा सके। चार राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के नाम का ऐलान आज कर दिया गया है, लेकिन पार्टी सूत्रों की मानें, तो अभी मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, केरल और जम्मू कश्मीर सहित लगभग आधा दर्जन राज्यों में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बदलने का मन बना चुकी है। इसके साथ ही पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी राष्ट्रीय टीम में भी बड़ा फेरबदल करने जा रहे हैं। कई मंत्रियों को नड्डा अपनी नई टीम में जगह देंगे।

आपको बता दें कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, इसलिए यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के मानसून सत्र से पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News