जम्मू एव कश्मीर विधानसभा: 370 की वापसी के प्रस्ताव पर पक्ष -विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई, सदन थोड़ी देर के लिए स्थगित
- 370 की वापसी के प्रस्ताव पर जमकर बवाल
- विधानसभा सदन के भीतर हंगामा
- पक्ष और विपक्ष विधायकों में भिड़ंत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू एव कश्मीर विधानसभा में आज गुरुवार को अनुच्छेद 370 की वापसी के प्रस्ताव पर जमकर बवाल हुआ । विधानसभा सदन के भीतर पक्ष और विपक्ष के विधायकों में अत्यधिक भिड़ंत देखने को मिली।
विधायकों के बीच हंगामा के साथ साथ हाथापाई हुई। हंगामा उस समय शुरू हुआ जब बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई लंगेट विधानसभा सीट से अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 का बैनर दिखाया, बैनर को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया। हंगामा और बवाल को देखते हुए सदन को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया गया है।
#WATCH श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए जाने के बाद हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई। सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित हुई। pic.twitter.com/W4Mxuv0kBr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2024
आपको बता दें जम्मू-कश्मीर में 370 लागू होने के 6 साल बाद विधानसभा का ये पहला सत्र है। 5 दिनों तक चलने वाले सत्र में 370 पर बवाल मचा हुआ है।