कांग्रेस का वचन पत्र: महिलाओं को हर महीने ₹1500, सिलेंडर ₹500 में और 100 यूनिट बिजली फ्री, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो
- महिलाओं को हर महीने ₹1500, सिलेंडर ₹500 में और 100 यूनिट बिजली फ्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इसी बीच कांग्रेस ने मध्य प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को वचन पत्र का नाम दिया है। वचन पत्र के जरिए कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं, किसानों और महिलाओं को साधने की कोशिश की है। वचन पत्र में 101 गारंटियों का जिक्र किया गया है।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो नारी सम्मान निधि के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाएंगे। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए दिए जाएंगे। साथ ही, इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 100 यूनिट बिजली कटौती माफ होगी और 200 यूनिट बिजली कटौती पर हाफ दर से बिल का भुगतान करना होगा। इसके अलावा राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस लागू की जाएगी।
कांग्रेस की 101 मुख्य गारंटियां कुछ इस प्रकार हैं-