राजनीति: आर्टिकल 370 और 35ए पर अपना रुख स्पष्ट करें राहुल गांधी तरुण चुघ
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को श्रीनगर में हैं। यहां उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राहुल के जम्मू-कश्मीर दौरे पर भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ ने तंज कसा है। तरुण चुघ ने आईएएनएस से कहा कि आज राहुल गांधी जिस लाल चौक पर आइसक्रीम खा रहे हैं, वहां कभी पत्थरबाजी होती थी। आज यहां शांति है और राहुल आइसक्रीम खा रहे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और शांति की जीत है।
जम्मू, 22 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को श्रीनगर में हैं। यहां उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राहुल के जम्मू-कश्मीर दौरे पर भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ ने तंज कसा है। तरुण चुघ ने आईएएनएस से कहा कि आज राहुल गांधी जिस लाल चौक पर आइसक्रीम खा रहे हैं, वहां कभी पत्थरबाजी होती थी। आज यहां शांति है और राहुल आइसक्रीम खा रहे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और शांति की जीत है।
उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि वह स्पष्ट करें कि उनका स्टैंड आर्टिकल 370 और 35ए पर क्या है। जम्मू-कश्मीर की शांति पर उनका क्या स्टैंड है। पिछली बार जो आतंकवादी उन्हें दिखे, वह इस बार दिखे हैं क्या। राहुल गांधी बताएं कि जिस यासीन मलिक ने कहा था कि उसने भारतीय शूरवीरों को मारा था, उसके साथ उनकी कटपुटती सरकार ने फोटो शूट क्यों करवाया था। क्या रिश्ता है आतंकवादियों के साथ। आतंकवादियों को चार्टड प्लेन दिल्ली लाने के लिए भेजा जाता था।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय चुनाव आयोग ने हाल में ही घोषणा की है।
तरुण चुघ ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में पूरी ताकत से काम कर रही है और प्रदेश विकास और तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। जिन लोगों ने जम्मू-कश्मीर में 50 साल भी नहीं बिताए, जैसे राहुल गांधी, वो अपनी बहन के साथ कश्मीर आते हैं, बर्फ की बात करते हैं और कभी लाल चौक पर आइसक्रीम खाते हैं।
राहुल और फारूख अब्दुल्ला के बीच गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर इनके बीच गठबंधन हो रहा है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। महबूबा मुफ्ती, फारूख अब्दुल्ला और कांग्रेस मिलकर हाल में चुनाव लड़े। लेकिन, एक भी सीट जीत नहीं पाए।
ये तीनों पार्टियां पहले भी चुनाव लड़ने के लिए एक साथ आई थीं। राहुल गांधी को अनुच्छेद 370 और 35A पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।
वहीं श्रीनगर पहुंच राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे जम्मू-कश्मीर के लोगों से मोहब्बत है। मेरा आपसे दूसरा रिश्ता है। मैं हर बार यहां आता हूं और यह बात मुझे और गहराई से समझ आती है। यह बहुत पुराना रिश्ता है, खून का रिश्ता। जम्मू-कश्मीर में किसी ने निडरता से काम किया है तो वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|