जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने आईईडी बरामद करके उसे नष्ट किया, बड़ी घटना टली
श्रीनगर, 17 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने एक बड़ी घटना को टाल दिया। सतर्क सेना के जवानों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद करके उसे नष्ट कर दिया है।
श्रीनगर, 17 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने एक बड़ी घटना को टाल दिया। सतर्क सेना के जवानों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद करके उसे नष्ट कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के चौकीबल इलाके में आतंकियों द्वारा लगाए गए आईईडी को बरामद किया और उसे घटनास्थल पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।
चिनार योद्धाओं ने बुधवार को श्रीनगर-चौकीबल राजमार्ग पर चौकीबल के पास एक आईईडी को बरामद करके और उसे नष्ट करके एक बड़ी आतंकी घटना को टाल दिया।
श्रीनगर मुख्यालय वाली चिनार कोर ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, ''भारतीय सेना कश्मीर को आतंक मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।''
--आईएएनएस
एफजेड/एसजीके
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|