बॉलीवुड: ‘वेलडन अब्बा’ समेत इन फिल्मों में मजेदार कॉमेडी, संडे को बनाएं यादगार
कॉमेडी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जो न केवल आपको हंसने पर मजबूर कर देती हैं, बल्कि गंभीर विषयों पर अलग अंदाज में करारा कटाक्ष भी करती हैं। हर रविवार परिवार के साथ बैठकर मनोरंजन और ड्रामा से भरपूर कॉमेडी फिल्में देख सकते हैं।
मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। कॉमेडी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जो न केवल आपको हंसने पर मजबूर कर देती हैं, बल्कि गंभीर विषयों पर अलग अंदाज में करारा कटाक्ष भी करती हैं। हर रविवार परिवार के साथ बैठकर मनोरंजन और ड्रामा से भरपूर कॉमेडी फिल्में देख सकते हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सफल कॉमेडी फिल्में हैं, जिनके पोस्टर या नाम सुनकर ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। ऐसी फिल्मों की लिस्ट लंबी है। इसमें ‘वेलकम’, ‘गोलमाल’, ‘खोसला का घोसला’, ‘वेलडन अब्बा’, ‘हेरा फेरी’, ‘धमाल’, ‘भूल भुलैया’, ‘स्त्री 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘ढोल’, ‘रेडी’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘नो एंट्री’, ‘जॉली एलएलबी’, ‘जॉली एलएलबी 2’, ‘हाउसफुल' सीरीज समेत कई फिल्में हैं।
ये फिल्में न केवल आपको हंसाने पर मजबूर कर देंगी बल्कि यह समाज के ऐसे मुद्दे पर रोशनी डालती हैं, जिसे दर्शकों का देखना जरूरी है।
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी 'भूल भुलैया 3' इसी साल दीपावली के अवसर पर 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा समेत अन्य सितारे अहम रोल में हैं। 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू थे। वहीं, 'भूल भुलैया' में अक्षय कुमार के साथ शाइनी आहूजा और विद्या बालन लीड रोल में थे।
‘खोसला का घोसला’ साल 2006 में रिलीज हुई थी। कॉमेडी-ड्रामा का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने और कहानी को जयदीप साहनी ने लिखा है। फिल्म में अनुपम खेर के साथ बोमन ईरानी, परवीन डबास, विनय पाठक, रणवीर शौरी, तारा शर्मा और परवीन डबास लीड रोल में हैं।
'वेल डन अब्बा' साल 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म में बोमन ईरानी के साथ मनीषा लांबा लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया है।
इन कॉमेडी फिल्मों को आप यूट्यूब के साथ ही नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|