राजनीति: शिक्षा के क्षेत्र में अवध ओझा का बड़ा नाम, हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं प्रियंका कक्कड़
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ से सोमवार को आईएएनएस ने खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ से सोमवार को आईएएनएस ने खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।
प्रख्यात शिक्षक अवध ओझा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर प्रियंका कक्कड़ ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि अवध ओझा का पार्टी में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है। अवध ओझा एक ऐसी शख्सियत हैं जिनका शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम है। वह जाने-माने शिक्षा विशेषज्ञ हैं। उन्होंने बताया कि कैसे आम आदमी पार्टी की शिक्षा नीति से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी जॉइन की।
कक्कड़ ने कहा कि ओझा ने देखा कि आम आदमी पार्टी के तहत दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 97 प्रतिशत तक पहुंच चुका है और एक साल तो यह आंकड़ा 99 प्रतिशत तक जा पहुंचा था। यह सचमुच हमारे लिए गर्व की बात है। हम उनके पार्टी जॉइन करने से बहुत खुश हैं और उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं देते हैं।
अवध ओझा के चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि उनके चुनावी मैदान में उतरने के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। हम चाहते हैं कि यह थोड़ा सस्पेंस बना रहे। समय आने पर इस बारे में जानकारी दी जाएगी।
दिल्ली में आगामी चुनावों के संदर्भ में गठबंधन को लेकर सवाल उठाए जाने पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के बीच सिर झुकाकर अपना काम लेकर जाएगी और उन्हें बताएगी कि अगर गलती से भी भाजपा दिल्ली में वापस आई, तो वह कैसे दिल्लीवासियों को दी जा रही छह मुफ्त सुविधाओं को बंद कर देगी। मुफ्त बिजली जैसी योजनाओं को बंद कर देगी। भाजपा ने अपने किसी भी राज्य में मुफ्त बिजली देने की योजना लागू नहीं की है और दिल्ली में यह योजना भाजपा के लिए चुनौती बन सकती है।
किसानों के प्रदर्शन को लेकर प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक किसानों की मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। मुझे लगता है कि सरकार को किसानों से बातचीत करनी चाहिए। बातचीत से समस्याओं का समाधान संभव है और इससे किसानों की परेशानियों को समझा जा सकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|