राजनीति: भारत में रहने वाले कट्टरपंथी नेता को बांग्लादेश के बारे में सोचना चाहिए दिलीप जायसवाल

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत करते हुए अपनी बातें रखी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-27 15:37 GMT

पटना, 27 नवंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत करते हुए अपनी बातें रखी।

उन्होंने कहा कि मैं यह कह रहा हूं कि हर देश में ऐसे विघटनकारी तत्व होते हैं और समाज में विरोधाभास पैदा करने वाले लोग होते हैं। बांग्लादेश में भी कुछ कट्टरपंथी हैं। इन कट्टरपंथी को भारत से सीखना चाहिए, जहां बहुसंख्यक सनातन और हिंदू समाज आदर भाव से सभी को जीने के अधिकार का सम्मान करता है। वैसे कट्टरपंथी नेता जो हिंदुस्तान के अंदर हैं, उनको भी शर्म आनी चाहिए कि बांग्लादेश के मामले पर उनका क्या सोचना है।

बता दें कि इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास को 25 नवंबर को हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) ने हिरासत में लिया था। 26 नवंबर को उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच चटगांव के छठे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट काजी शरीफुल इस्लाम के समक्ष पेश किया गया। हालांकि, उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दी गई और जेल भेज दिया गया।

एक अन्य सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 26 नवंबर भारत के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण दिन था, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैथिली भाषा को संविधान में शामिल किया। जैसा कि आप जानते हैं, मैथिली बिहार के मिथिलांचल की भाषा है और मिथिलांचल के लोग, चाहे वे दुनिया में कहीं भी रहते हों, उन्हें आज यह जानकर बहुत खुशी हुई होगी कि प्रधानमंत्री मोदी ने मैथिली को इतना महत्व और सम्मान दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News